Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलाबड़ौतबागपतराज्य

Baghpat News:हरित प्राण ट्रस्ट ने मनाई पर्यावरण अनुकूल दीपावली, लोगों को पौधे भेंट कर किया जागरूक…

बड़ौत/बागपत। अब की बार हरित प्राण ट्रस्ट ने दीपावली की खुशी में पेड़ पौधे भी किए शामिल। जैसे कि आप जानते है कि दीपावली का त्यौहार भारत देश में सबसे बडे त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व पर हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल ने तमाम सदस्यों को एक एक पेड़ भेंट किया और सभी को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को एक एक पेड़ भेंट करने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने को कहा।

हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डा0 दिनेश बंसल ने बताया कि पेड़ पौधे भी हमारी ही तरह होते है। हम तो जानें अनजाने में गलती भी करते है मगर पेड़ पौधे कभी हमारा बुरा नहीं करते। वह तो हमेशा ही हमारे भले के लिए तत्पर रहते है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कम से कम इन त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाएं।

साथ ही उन्होंने तमाम देश वासियों से कहा कि पेड़ पौधे भी हमारी ही तरह होते है। हम तो जानें अनजाने में गलती भी करते है मगर पेड़ पौधे कभी हमारा बुरा नहीं करते। वह तो हमेशा ही हमारे भले के लिए तत्पर रहते है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर आप वास्तव देश और समाज के शुभ चिंतक है तो कम से कम इन त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाएं तथा आपके जीवन में जब जब शुभ घड़ी आए तो कम से कम एक पौधा लगाना बिल्कुल न भूलें।

इस अवसर पर हरित प्राण के सदस्य राहुल चिकारा ने डॉ वैभव जैन, डॉ प्रबल जैन व दुकानदार मुकेश गांव में अपने दोस्तों विपिन शर्मा मोनू, अंकित को एक एक पेड़ भेंट किया। साथ ही इस मौके पर हरित प्राण ट्रस्ट की तमाम टीम शामिल रही।

Related posts

देशहित और समाजहित में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के लिए किया गया एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह कुंडू को नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

jantanow

Baghpat News : बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बागपत में देशभर से पहुॅंचे हजारो श्रद्धालुगण

jantanow

राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने किया जिले का नाम रोशन

jantanow

गरीबों की मसीहा भगवती देवी की तेहरवीं में उमड़ी भारी भीड़

jantanow

जैन तीर्थ जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में निकाली गयी वार्षिक रथयात्रा

jantanow

मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है… और फिर यमुना में कूदा कपड़ा व्यापारी 

SachinSingh

Leave a Comment