Janta Now
Educationबागपत

One Kind World: उड़ान यूथ क्लब ने आयोजित किया Kindness Challenge, 27 लोग बने विजेता

बागपत। विश्व दयालुता दिवस यानि 13 नवंबर के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र बागपत और विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी द्वारा ऑनलाइन काइंडनेस चैलेंज आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अनोखे चैलेंज में प्रतिभागियों को दयालुता को बढ़ावा देने के लिए कुल नौ टास्क की सूची दी गई और उनमें से कोई भी तीन टास्क पूरे कर अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा गया।

सैकड़ों प्रतिभागियों में से 27 लोगों ने टास्क को पूरा किया और अपना विस्तृत अनुभव साझा किया जिसके लिए उनको डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया गया। वहीं प्रतिभागियों ने इस चैलेंज को बेहद पसंद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का फीडबैक दिया।

काइंडनेस चैलेंज में दिए गए रोचक टास्क की सूची

ये रहे विजेता: अनामिका डे, भव्या गगनेजा, डॉ सतीश उत्तमराव पटेल, डॉ ट्रिजा जेनिफर टोप्पो, दुर्गेश गोविंद कुलकर्णी, एलुरु ललिता लास्य लहारिका, घनश्याम दास गर्ग, गौरव चौधरी, इंदरजोत कौर, जान्हवी सुनील, कालेश्वरी वी, करुणा शंकर राठौड़, कीर्थना जे, खुशबू कुमारी गुप्ता, लास्या आर, मोहम्मद घौसे असगर हुसैन, मुदित खतेर, नेहा चौधरी, प्रतीक कांजीलाल, रितिका एम एस, संयम सिंह, शिल्पी भदौरिया, सुवाजित घोष दस्तीदार, स्वीटी सिंह, सुनीता मार्टिंस, वी गौरी प्रणीथा और विकास कुमार, प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान देकर विजेता बने।

Related posts

बागपत के मीतली गांव में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

jantanow

बागपत के हलालपुर में स्थित है बाबा मोहनराम का दिव्य धाम

jantanow

गुड फ्राइडे पर जनपद बागपत के चर्चाे में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

jantanow

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

jantanow

धूमधाम के साथ हुई भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना

jantanow

Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव

jantanow

Leave a Comment