Janta Now
उत्तर प्रदेशजालौनजिला

होली मिलन समारोह को स्थिगत कर,बब्बू विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : रामनरेश ओझा

उरई ( जालौन) अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड का संयुक्त होली मिलन कार्यक्रम विश्वकर्मा मंदिर कालपी रोड उरई में 10 बजे सुनिश्चित किया गया था। जिसमें अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड के पदाधिकारी उपस्थित हुए लेकिन अचानक जालौन नगर के मुहल्ला नारोभास्कर में बब्बू विश्वकर्मा की सड़क दुघर्टना में निधन की सूचना मिलने पर होली मिलन कार्यक्रम को स्थिगत कर शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।

होली मिलन समारोह को स्थिगत कर,बब्बू विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा महेश चंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र विश्वकर्मा भोले,संरक्षक के के शर्मा एडवोकेट, महामंत्री इन्द्र जीत विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड अमित विश्वकर्मा सिहारी, उपाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड अनिल विश्वकर्मा बम्होरा, अरुण विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा निलेश विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा योगेंद्र विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा सिकरी, आदेश शर्मा पंडितपुर, सुरेश कुमार रूपापुर, अंकित विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे

 

Related posts

जालौन में योगी ने की तोहफों की बारिश , अब गांव भी बनेंगे स्मार्ट

jantanow

Yogi Adityanath ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा इत्र वाले मित्र खिला रहे थे गुल

jantanow

बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन

jantanow

चमत्कारी जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में किया मॉ का गुणगान

jantanow

बागपत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिस्मस डे

jantanow

ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत

jantanow

Leave a Comment