Janta Now
मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, अपने गिरेबान में झांकने को कहा , कहां बोलने से पहले सौ बार सोचना जरूरी
उत्तर प्रदेशदेशराजनीति

मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, अपने गिरेबान में झांकने को कहा

मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, अपने गिरेबान में झांकने को कहा , कहां बोलने से पहले सौ बार सोचना जरूरी

नई दिल्ली :- जैसे कि आप सभी को मालूम है कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी अपने विवादित बयानों एवं हरकतों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं । बीते कल राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर टिप्पणी की थी उस टिप्पणी के चलते राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी ने यूपी विधानसभा में चुनाव लड़ा ही नहीं है। उन्होंने आगे कहां की वह अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हम पर कटाक्ष कर रहे हैं। आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही घिनौनी राजनीति कर रही है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। राहुल को बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया है लेकिन दलित और शोषित वर्ग के लिए कुछ नहीं किया । राजीव गांधी ने भी डीएसपी को बदनाम करने की कोशिश की थी। मायावती ने कहा कि राहुल भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित के आर्थिक उत्थान के लिए जो बजट था उस  बजट का पैसा दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया ।

दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार था कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा था।  राहुल ने मायावती पर आरोप लगाया कि मायावती ने चुनाव लड़ा ही नहीं । राहुल ने कहा हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए उन्होंने बात तक नहीं की जिन लोगों अपना खून पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया आज मायावती कहती है कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी ।

Related posts

मिस्टर एंड मिस किड्स इंडिया फैशनिस्टा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jantanow

आश्रम बरनावा मे लोगों को National flag तिरंगा वितरित करके दिया देशभक्ति का संदेश

jantanow

लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

SachinSingh

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

jantanow

Free Lpg Gas Cylinder कैसे मिलेगा !होली में फ्री गैस सिलेंडर का लाभ कैसे मिलेगा !

jantanow

अमन कुमार ने शून्य लागत में बनाया नगर निकाय निर्वाचन एप, एक क्लिक में मतदाताओं को मिलेगी बूथ की लोकेशन, DM ने किया लॉन्च

jantanow

Leave a Comment