Janta Now
PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Otherउत्तर प्रदेशदेशदेश - दुनियाराज्यवित्तसरकारी योजना

PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

PM Kisan Latest Updates : जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी आई है तभी से सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए काफी कुछ कार्य किया जा रहा है। एवं सरकार द्वारा किसानों को बुवाई और खाद बीज के लिए प्रतिवर्ष ₹6000 की राशी अलग-अलग तीन किस्तों में राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों पर विशेष ध्यान है उन्होंने रविवार को कहा कि किसान जितना सशक्त होगा नया भारत उतना ही समृद्ध नजर आएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “PM किसान सम्मान निधि ” और कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य योजनाएं देश की करोड़ों किसानों को ताकत दे रही हैं । प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि हमारे किसान भाई बहनों पर देश को गर्व है। किसान जितना सशक्त होंगे नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और किसी से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत देने का काम कर रही हैं।

हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।

PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के साथ कुछ आंकड़े भी संज्ञा किए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत 11.3  करोड़ किसानों के खातों में 1.82 लाख करोड रुपए सीधे भेजे जा रहे हैं । साथ ही E- Kyc करने की तिथि को भी आगे बढ़ाया गया है। अब पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 22 मई 2022 तक ईकेवाईसी पूर्ण कर सकते हैं । आपको बता दें कि इससे पहले इस की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई थी। लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि ईकेवाईसी की वेबसाइट ठीक से कार्य न करने की वजह से सरकार को इस तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि अभी भी आधार OTP के माध्यम से E- Kyc को टेंपरेरी सस्पेंड कर दिया गया है।

 

ईकेवाईसी करने का आसान तरीका

• सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउजर में pakistan.gov.in टाइप करके पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

• अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होम पर नजर आएगा इसके नीचे आप कोई भी ईकेवाईसी का ऑप्शन नजर आएगा
• ईकेवाईसी पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करें
• इसके बाद कैप्चर डालें और आधार कार्ड के साथ लिंक के नंबर को फील करें
• इसके बाद आपके फोन नंबर पर 4 अंक का ओटीपी भेजा जाएगा उसे आप बॉक्स में सही टाइप करें
• इसके बाद आपसे आधार ऑथेंटिकेशन के बटन को टाइप करने के लिए कहा जाएगा ऐसा करने के बाद आपके पास एक और ओटीपी आएगा।यह OTP आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आता है इस ओटीपी को डालकर सम्मिट पर क्लिक करें
• संबित पर क्लिक करते ही आपका ईकेवाईसी सफलता पूर्ण संपन्न हो जाएगा

यदि ओटीपी ईकेवाईसी नहीं हो रही तो क्या करें?

आधार ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी ना होने की स्थिति में आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाए । और जनसेवा संचालक से E-Kyc करने के लिए कहे । जनसेवा संचालक बायोमेट्रिक के द्वारा आपकी E- KYC संपन्न करेगा । जिसके लिए आपको 100 रुपये तक भुगतान करना होगा ।जनसेवा केंद्र पर साथ मे आपको अपना आधार कार्ड और एक मोबाइल साथ मे ले जाना है जिस पर OTP आ सके ।

Related posts

National Youth Day 2023 : युवाओं के प्रेरणा स्रोत है स्वामी विवेकानंद : संजय डीलर

jantanow

बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लग्न सगाई समारोह

jantanow

UP Ration Card Surrender ang Recovery : किसने दिया था राशन कार्ड सरेंडर करने ओर वसूली करने का आदेश

jantanow

मेरठ फैशन नाईट- 2022 में प्रतिभाओं ने खूब बिखेरा जलवा

jantanow

PM kisan : क्या पति पत्नी दोनों को मिल सकते हैं 6 हजार ?

jantanow

फ्री राशन : इन कार्ड धारकों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर , नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली की कार्यवाही

jantanow

Leave a Comment