Janta Now
दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान
क्राइमजिलादेशमध्य प्रदेश

दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान

दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे सूटकेस में एक मृत शरीर पड़ा मिला। इसमें आग भी लगाई गई थी।आग के पश्चात् ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मामला निहालपुर मंडी के पास का है। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, रविवार प्रातः सूचना मिली थी कि एक सूटकेस में किसी का मृत शरीर पड़ा है । जिसमें आग लगाई गई है ।ऐसा लग रहा है कि शनिवार देर रात से रविवार तड़के 5 बजे के बीच यह मृत शरीर फेंका गया होगा । इसे जलता देख वहां से निकल रहे आदमीयों ने पुलिस को सूचना दी। ट्रॉली बैग में मृत शरीर पड़ा था। पहली बारे देखकर यही लग रहा है कि हत्या कहीं की और पहचान छिपाने के मकसद से उसे सूटकेस में भरकर जलाया गया।मृत शरीर किसका है यह पता नहीं चल सका है न ही वारदात के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकी है। पुलिस CCTV कैमरे तथा सूटकेस के आधार पर पता लगा रही है।

वही इस घटना में यह बात सामने आ रही है कि मृतक की आयु तकरीबन 30 साल है। उसके शरीर को चाकुओं से गोदा गया, बाद में सूटकेस में भरा तथा पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई।हालांकि मृत शरीर पूर्ण रूप से नहीं जल पाया पुलिस को अधजला मृत शरीर प्राप्त हुआ है ।मृत शरीर के आंतरिक अंग भी बाहर निकले हुए थे।मृत शरीर को कोई पहचान न सके इसलिए वस्त्र भी उतार दिए गए । जिस प्रकार से क़त्ल किया गया है उससे अवैध संबंधों की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जाँच जारी है।

Related posts

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

shivamkushwaha

औरैया : शिक्षक द्वारा पिटाई के बाद दलित छात्र की मौत को लेकर मायावती ने क्या कहा जानिए

jantanow

यूपी से चयनित 101 शिक्षाविदों में बागपत के अमन और ऋषभ का चयन, लखनऊ में हुए सम्मानित

jantanow

National Youth Day : नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया युवा दिवस

jantanow

Scholarship 2022 : 75 हजार रुपए तक का मिलेगा लाभ

jantanow

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

VivekJain

Leave a Comment