Janta Now
घर पर अकेली बहन को चचेरे भाई ने बाथरूम में ले जाकर...
उत्तर प्रदेशक्राइमजिलादेशराज्य

घर पर अकेली बहन को चचेरे भाई ने बाथरूम में ले जाकर…

मऊ:प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मऊ जिले में एक भाई ने अपनी 16 वर्ष की चचेरी बहन का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी  ओर मृत शरीर को बोरे में डालकर नदी किनारे जला दिया। मामला सराय लखंसी थाना इलाके के खालिसपुर गांव का है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के सगे भाई ने क्राइमी की गाड़ी में खून देखा तथा पाया कि उसकी बहन भी घर से गायब है। भाई को संदेह हुआ तथा उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही समाचार प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपराधी को अरैस्ट कर लिया। कठोरता से पूछताछ में अपराधी ने अपना गुनाह स्वीकार लिया।
फिर अपराधी निशानदेही पर पुलिस ने नदी के किनारे से लड़की का अधजला मृत शरीर पुलिस ने बरामद किया। घटना की वजह पुलिस पारिवारिक टकराव बता रही है। अपराधी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक़्त वह और उसकी चचेरी बहन घर में अकेले थे। उसने कहा कि दोनों परिवार वालों में आपस में किसी बात को लेकर टकराव था। जब मृतका के घर वाले किसी काम से मोहम्मदाबाद गए तथा उसका भाई नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया, तब अपराधी ने चचेरी बहन का मोका देखकर क़त्ल किया। गुनेहगार भाई ने बताया कि वह मृतका के घर गया तथा बाथरूम ले जाकर उस पर चाकू से अटैक कर दिया। किशोरी की मौके पर ही जान चली गई। तत्पश्चात,  उसके मृत शरीर को बोरे में डाला तथा बाइक से ले जाकर नदी किनारे जला दिया।
दूसरी तरफ, मऊ सिटी के सीओ धनंजय मिश्रा ने बताया कि समग्र घटनाक्रम को अंजाम देने वाले के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके उससे अभी पूछताछ की जा रही है। अपराधी भाई  के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Jalaun News Today : ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी सवारियों को उतरवाने का चला अभियान

jantanow

Scholarship 2022 : 75 हजार रुपए तक का मिलेगा लाभ

jantanow

फ्री राशन : इन कार्ड धारकों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर , नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली की कार्यवाही

jantanow

भारतीय नोटों पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो प्रकाशित कराने की मांग

jantanow

गणतंत्र दिवस पर डीपीएस में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

jantanow

UP NEWS : मुलायम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी कभार जन्म लेती है – संजय डीलर

jantanow

Leave a Comment