यह भी पढ़े –शादी में भाई ने भरा 35 लाख रुपए का भात, बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे भात भरने
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के जोश को देखकर लगता है कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है । उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए बांसवाड़ा आए हुए हैं । यहां पर उनका कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े एवं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का कस्टम चौराहे पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।