नई दिल्ली :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है ,उन्होंने कहा है कि चुनाव खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे बिजली देने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वह दावे पूरी तरह से गलत साबित हो रहे हैं। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्राहिमाम हो चुकी है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली संकट गहराता जा रहा है भाजपा के विधायकों व राज्य मंत्री तक इस संबंध में उर्जा मंत्री को पत्र लिखें।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की टेबल सरकार ने सत्ता की कुमारी में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में कार्य किया ही नहीं। कहीं बिजली उत्पादन इकाइयां बंद पड़ी है बिजली की मांग के चलते गांव कस्बे और तहसील मुख्यालयों में अंधाधुंध अघोषित कटौती की जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी यह हाल है कि बिजली के झटके महसूस होने लगे।