जालौन :- मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाये जाने से पास में मौजूद लिपटिस के खेत मे लगी आग। कई कुंतल लडकी जलने का लगाया जा रहा हे अनुमान। आपको बताते चले कि शुक्रवार को अचानक राजा भईया के खेत के पास गेहू की पराली मे आग लग गयी।और देखते ही देखते राजा भईया के खेत मे खड़े लिपटिस के खेत मे भी आग जा पहुंची ।और उस खेत मे रखी लकडी जल गयी।तथा हरे पेड भी जलने लगे।ग्रामीणों ने आग पर काबू.पाने का काफी प्रयास किया।लेकिन पानी का अभाव होते हुये उसपर काबू नही पा सके।लोगो ने इसकी सूचना दमकल को दी ।
दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना घटी थी।लिपटिस के बगल के खेत मे गेहू की अवशेष फसल मे किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गयी।वही पास मे लाखन के खेत मे लगी लिपटिस के खेत को भी आग ने अपने कब्जे मे लेते हुये उसमे रखी कटी लकडी को जलाकर राख कर दिया। साथ ही कुछ हरे पेट भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।
- मिस्टर मिस मिसेज इंड़िया 2023 फिनाले का हुआ भव्य आयोजन
- मिशन लाइफ की संभावनाओं पर अपने विचार साझा कर रहे है युवा लेखक अमन कुमार
- विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए तेजी से कार्य करेगा उड़ान युवा मंडल ट्यौढी
- डॉ वैभव ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने को लेकर 5 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम
- बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस