Janta Now
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में लगी आग, सात लोग गम्भीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेशजिलादेशराज्यहादसा

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी कार में लगी आग, सात लोग गम्भीर रूप से घायल

सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया में एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसके चलते कार में भीषण आग लग गई. घटना वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के करहिया के पास की है. इस हादसे में कार सवार 10 लोगों में से 6 बच्चे थे । सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गएयह सभी लोग ओबरा थाना क्षेत्र के बताया जा रहे हैं। घायलों को पहले डीबुलगंज अस्पताल लाया गया जहां इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें नेहरू रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मारुति अल्टो कार ओबरा से अनपरा की ओर आ रही थी. उसकी रफ्तार काफी तेज थी जिससे वो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई.

इसके बाद कार में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय अनपरा पुलिस ने तत्काल दमकल को बुलवाया. लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी। कार में आग लगने के बाद सड़क पर काफी भीड़ लग गया. बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से डीबुलगंज अस्पताल में भेजा. जहा अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए नेहरू रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कार में ओबरा थाना क्षेत्र के मारकुंडी के परी विश्वकर्मा पुत्री उपेंद्र विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष, सुहाना विश्वकर्मा पुत्री सतीश विश्वकर्मा उम्र 10 वर्ष, जूही विश्वकर्मा पत्नी नीतीश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष, आयर्न विश्वकर्मा पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष, यश विश्वकर्मा उम्र 3 वर्ष, युवराज विश्वकर्मा पुत्र सतीश विश्वकर्मा उम्र 4 वर्ष, प्रिंस विश्वकर्मा पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष, रूबी विश्वकर्मा पत्नी उपेंद्र विश्वकर्मा पुत्र उम्र 35 वर्ष, नीतीश विश्वकर्मा पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष निवासीगण बिल्ली मारकुंडी ओबरा थाना जनपद सोनभद्र सवार थे. यह सभी ओबरा की ओर से अनपरा आ रहे थे।

 

Related posts

आगरा मे 24 घंटे मे सामूहिक दुष्कर्म की दो वारदात पुलिस महकमे मे मचा हडकंप

jantanow

CBSE 10th result 2022 : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

jantanow

आगरा में 25 फरवरी को आएगी पदयात्रा, राहुल जनता से करेंगे संवाद, जानें पूरा रूट…

RamNaresh

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

VedanshBaghpat

Scholarship New Update 2023 |🔥Up scholarship latest news today

jantanow

Pitru Paksha 2023 : पितरों को प्रसन्न करने के ये हैं खास उपाय जानिए , डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

VaibhavAwasthy

Leave a Comment