Janta Now
Otherक्राइमजिलादेशराज्य

चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, आरोपी युवक फरार

हरियाणा: हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हे दरअसल पानीपत में एक चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामला पानीपत के समालखा के एक गांव का है जहां, एक गांव में पड़ोस में रहने वाली चार साल की मासूम के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते आरोपी के घर चली गई थी, जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को ढूढंते हुए मां पड़ोसी के घर पहुंची तो यहां बच्ची नाजुक हालत में मिली। जिसके बाद बच्ची को परिजनो जे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए । यहां डॉक्टरों ने मेडिकल के बाद उसकी हालत बिगड़ी देख रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र 35 साल है और वह चार बच्चों का पिता भी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

साई धाम में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए

jantanow

आदर्श माँ के रूप में मदर्स-डे पर रूकमणी देवी को किया गया सम्मानित

jantanow

शौर्य के हत्यारों को दी जाये फांसी की सजा : ब्रिजेश कुमार

jantanow

आयकर की रेड के बहाने नागौर जिले के व्यापारी को बदमाशों ने लूट लिया

jantanow

मुलायम सिंह यादव साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल थे – अंकुर जैन

jantanow

होली मिलन समारोह को स्थिगत कर,बब्बू विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया

jantanow

Leave a Comment