Ayushman Card download kaise kare : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी इस वेबसाइट आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जाता है स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे । हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा और आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि जब से भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को फ्री चिकित्सा प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। इसमें से एक कदम है आयुष्मान भारत इस योजना । इसके अंतर्गत आयुष्मान लिस्ट में शामिल परिवार के सदस्यों को प्रति वर्ष ₹5 लाक रुपयों का इलाज बिल्कुल निशुल्क प्रदान किया जाता है ।इसमें कई प्रकार की गंभीर बीमारियों को लिस्टेड किया गया है। कार्ड बनवाने के बाद लोगों के पास एक नई समस्या आती है इस कार्ड को प्राप्त कहां से किया जाए। या इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कैसे किया जाए । इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हमारी टीम के द्वारा आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। कि आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कैसे करेंगे वह भी बिल्कुल निशुल्क।
Ayushman आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य क्या है?
Ayushman कार्ड का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और असहाय परिवार को गंभीर बीमारियों की चपेट में आने की वक्त आने वाले आर्थिक बोझ को कम करना। इस कार्ड के पात्र व्यक्ति को प्रतिवर्ष अपने परिवार की चिकित्सा सुविधा के लिए ₹500000 का इलाज निजी एवं सरकारी चिकित्सालय में पूर्णता free में प्रदान किया जाता है। जिससे गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को अपने स्वजनों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलती और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती है । भारत सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम काफी प्रशंसनीय है।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें। Ayushman Card download kaise kare ।
Ayushman Card download kaise kare आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद सभी के सामने एक समस्या आती है इस कार्ड को डाउनलोड कैसे किया जाए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र CSC पर आधार कार्ड या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा । वहां पर सीएसपी संचालक आप के आधार कार्ड या मोबाइल नंबर के माध्यम से आपकी कार्ड को ढूंढने में और प्रिंट करने में आपकी मदद करेगा। जिसके लिए आपको कुछ सुविधा शुल्क का भुगतान करना रहेगा।
Ayushman Card download kaise kare
• आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एप फ्रॉम ब्राउजर में bis.pmjay.gov.in वैबसाइट टाइप करना है।
• उसके बाद Beneficiary identification system (BIS)पर क्लिक करें ।
• क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा , यहां आपको आधार कार्ड का ऑप्शन का चयन कर रहा है।
• अपने राज्य का चयन करें
• इसके बाद में अपना आधार नंबर दर्ज कर चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
• आधार नंबर दर्ज करने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
• ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

• ओटीपी को सही दर्ज कर क्लिक करें।
• सब कुछ सही है तो आपके सामने आयुष्मान कार्ड की जानकारी का पेज खुल जाएगा।
• उसके बाद Ayushman Card डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
5 comments
Thank you a lot for giving everyone an extremely splendid opportunity to read from this blog. It is often very cool and as well , jam-packed with fun for me and my office co-workers to search your web site at a minimum thrice every week to read through the latest stuff you have. And indeed, we’re at all times fulfilled for the mind-blowing creative concepts served by you. Selected 3 facts in this posting are surely the most beneficial we have ever had.
coursework writing services coursework paper coursework grades coursework info
coursework layout coursework helper coursework report example coursework vs research masters
coursework in marketing coursework sample
of written work coursework at university coursework helper
1dynamo