Janta Now
विश्व की अनुपम रचना होगी श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर - दीपक जैन
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

विश्व की अनुपम रचना होगी श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर – दीपक जैन

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत –  जनपद बागपत का बड़ागांव अपने प्राचीन, भव्य, विशाल जैन मन्दिरों और बुजुर्ग जैन साधु-संतो के आश्रम के लिए विश्वभर में विख्यात (famous) है और प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों में इसकी गिनती होती है। जल्द ही इस पवित्र व पावन धरा पर जैन तीर्थंकर बाहुबली भगवान का विशाल मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन साधुवृति आश्रम में देखने को मिलेगा। आश्रम के प्रबन्धक दीपक जैन बताते है कि आश्रम में बाहुबली भगवान (Lord Bahubali) की सवा 31 फुट ऊॅंची और 16 फुट चौड़ी प्रतिमा वाले श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

विश्व की अनुपम रचना होगी श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर - दीपक जैन

  • श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन साधुवृति आश्रम बड़ागांव में बन रहे श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर में बाहुबली भगवान की सवा 31 फुट ऊॅंची प्रतिमा होगी मुख्य आकर्षण का केन्द्र

उन्होंने बताया कि भगवान बाहुबली का यह मन्दिर देश और विश्व की अनुपम रचनाओं में शुमार होगा और श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसी गति से कार्य चलता रहा तो लगभग एक वर्ष में मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। दीपक जैन ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले है और लगभग 10 वर्षो से इस आश्रम में प्रबन्धक के रूप में कार्य कर रहे है। आश्रम का निर्माण मुनि श्री 108 संवेगसागर जी महाराज द्वारा करवाया गया है।

विश्व की अनुपम रचना होगी श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर - दीपक जैन

  • बड़ा गांव स्थित साधुवृति आश्रम बुजुर्ग साधु-संतो की सेवा करने के साथ-साथ, बेजुबान जानवरों की सेवा, गरीब लोगों की सहायता करने में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका
आश्रम (Hermitage) का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग जैन साधु-संतो की सेवा करने के साथ-साथ उन बुजुर्ग जैन समाज के लोगों के रहने-खाने आदि की निशुल्क व्यवस्था करना है जो तीर्थ स्थान पर रहकर पूजा-अर्चना करना चाहते है। आश्रम में तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क भोजनशाला की व्यवस्था है। औषधालय (drugstore) में नाममात्र की राशि का भुगतान कर आर्युवेद पद्धति से ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। आश्रम में गरीबों की सहायता के लिए नेकी की दीवार के नाम से पुण्य कार्य किये जा रहे है, इसमें सामर्थ्यवान लोग अपने घरों में काम ना आने वाले सामान जैसे कपड़े, जूते, चप्पल आदि इस दीवार के पास रख जाते है और गरीब लोगों को जिस सामान की जरूरत होती है वह यहॉं से ले जाते है। गौशाला, पशु पक्षियों (birds) की सेवा सहित अनेकों कार्य आश्रम की और से किये जाते है।

Related posts

सर्व कल्याण सेवा संस्था द्वारा किये गए अनेकों समाजसेवा के कार्य

jantanow

National Youth Day 2023 : युवाओं के प्रेरणा स्रोत है स्वामी विवेकानंद : संजय डीलर

jantanow

Baghpat News : भगवान गणपति की गाजे-बाजे के साथ निकाली विसर्जन यात्रा

jantanow

सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी

jantanow

जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज

jantanow

सावधान: हेलमेट पहनने के बावजूद कटेगा 2000 रुपए का चालान

jantanow

Leave a Comment