Janta Now
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
उत्तर प्रदेशबागपत

CBSE 10th result 2022 : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

CBSE 10th result 2022 : सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल बागपत के विद्यार्थियों ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया है। गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ वैसे ही गेटवे स्कूल के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया।

  •  सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में खुशी गोयल ने 96 पाइंट 6 प्रतिशत, स्नेहा ने 95 प्रतिशत और नंदिनी नैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान

 

  •  विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रबन्धन और विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का लगा तांता़, स्कूल के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य ने स्कूल के अध्यापकों का जताया आभार
स्कूल प्रबन्धन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि परीक्षा में टटीरी की खुशी गोयल ने 96 पाइंट 6 प्रतिशत, स्नेहा ने 95 प्रतिशत और नंदिनी नैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में हमारे स्कूल के 107 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, अनुराधा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, सुधीर, रुचि सहित समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।

Related posts

बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह

jantanow

साई धाम में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए

jantanow

बागपत के युवा रक्तवीर अमन कुमार को ब्लड बैंक ने दिया सम्मान, बोले – जारी रखेंगे जन जागरूकता का काम

jantanow

world press freedom day : सर्वोदय पब्लिक स्कूल द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

jantanow

Baghpat Breaking News : धूमधाम के साथ मनाया गया तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस

jantanow

प्रसिद्ध संत उद्धव स्वरूप ब्रहमचारी निभा रहे है सनातन धर्म के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका

jantanow

Leave a Comment