Janta Now
सोनीपत बागपत बार्डर पर हो रही कावड़ियों की जमकर सेवा
Other

सोनीपत बागपत बार्डर पर हो रही कावड़ियों की जमकर सेवा

सोनीपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद सोनीपत की बागपत से लगने वाली सीमा पर कावड़ियों का आना शुरू हो गया है। कावड़ियों की सेवा के लिए समाजसेवी और शिव भक्त दिन-रात जुटे हुए है। शिव सेवा समिति सोनीपत ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ियों के लिए विश्राम शिविर और भंड़ारे की व्यवस्था की है। शिविर समिति के राजेश तोमर ने बताया कि उनका यह सातवॉ भंडारा है। कहा कि पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष कावड़ियों में कावड़ यात्रा के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

  • – शिव सेवा समिति सोनीपत वालो ने यमुना पुल पर लगाया सातवॉं विशाल भंड़ारा
  • – यमुना पुल पर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में कावड़ियों को दी जा रही हर प्रकार की सुविधा

सोनीपत बागपत बार्डर पर हो रही कावड़ियों की जमकर सेवा

उन्होंने बताया कि शिव सेवा समिति सोनीपत के विक्की जैन, राजेश आंतिल, सुनील आंतिल, चॉंद सिक्चर, सत्यनारायण गोयल, रमेश कादयान, सुनील, जस्सू सैनी, जय भगवान सैनी, कृष्ण सैनी, रवि सैनी सहित समस्त कार्यकर्त्ता कावड़ियों की सेवा में चौबीसों घंटे लगे हुए है। यमुना पुल पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर के पुजारी सदानन्द जी उर्फ शीतलदास महाराज की देख-रेख में कावड़ियों की जमकर सेवा की जा रही है। मन्दिर परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी हुई है, जहॉं से कावड़िये अपनी जरूरत के अनुसार वस्तुएं खरीद रहे हैं। मंदिर में कावड़ियों के विश्राम करने, खाने-पीने, नहाने-धोने, चिकित्सा से लेकर समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। सदानन्द जी महाराज ने बताया की रवि वर्मा, अंकित बड़ौत, अनिल बड़ौत सहित अनेकों कार्यकर्त्ता मन्दिर में आये हुए कावड़ियों की दिन रात सेवा कर रहे हैं।

Related posts

अग्निपथ विरोध के पीछे कोचिंग संस्थान की क्या है भूमिका ?

jantanow

जालौन : सामुदायिक टॉयलेट पर अराजकतत्वों ने कराई पेंटिंग, हिमायूं, अकबर, खिलजी के नाम लिखवाए

jantanow

PM Kisan Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

jantanow

भोपाल के CM राइज स्कूल मे महिला टीचर ने क्लास रूम में पढ़ी नमाज

jantanow

बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन 

jantanow

Bagpat News : काठा गांव की अलका राजा ने बढ़ाया बागपत का मान

jantanow

Leave a Comment