Janta Now
Lic Best Scheme : Lic की स्कीम देगी 58 लाख रुपए करना होगा इतना
#best_Policy-LicLifestyleOther

Lic Best Scheme : Lic की स्कीम देगी 58 लाख रुपए करना होगा इतना

Lic Best Scheme - भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी Lic हमेशा ही निवेशकों के लिए कई अलग-अलग तरह की बेहतरीन स्किम  लाती रहती है । यदि आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप के लिए एलआईसी निवेश करने के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।  भारतीय जीवन बीमा निगम में रोज छोटा सा निवेश करने पर आप लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं ,तो आइए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी मैं ऐसी कौन सी स्कीम है जो वह छोटा सा निवेश करने पर आपको लाखों रुपए देख सकती है। 

कौन लोग इस पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं| Lic Best Scheme 

 भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से यह स्कीम वर्ष 2022 में लाई गई है इस पॉलिसी में कम से कम ₹200000 इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ ही इस पॉलिसी में अधिकतम इन्वेस्ट करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है ।  यह policy लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 8 वर्ष से लेकर 59 वर्ष  बीच में होनी चाहिए । कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को 16 वर्ष 21 वर्ष 25 वर्ष की मैच्योरिटी के लिए ले सकता है ।  इसमें प्रीमियम जमा करने की अवधि 10 वर्ष 15 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष हे ।  इस पॉलिसी में तिमाही छमाही वार्षिक रूप में बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।  पॉलिसी में भुगतान करने के लिए एलआईसी की किसी भी शाखा में नजदीकी सीएससी सेंटर एजेंट के पास और साथ ही फोन पर गूगल पर और पेमेंट कर सकते हैं। 

किस प्रकार काम करती है यह  स्क्रीम 

  1. इस स्कीम के अंतर्गत योगदान करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। 
  2. यदि आप मासिक किस्तों में भुगतान करना चाहे तो आपको मासिक किस्त न्यूनतम ₹5000 की जमा करनी होगी। 
  3. यदि आप 3 महीने में एक बार भुगतान करना पसंद करते हैं तो आपको ₹15000 की राशि का भुगतान करना होगा। 
  4. यदि आप  6 माह में  पेमेंट करने का चयन करते हैं तो आपको हर 6 महान में न्यूनतम ₹25000 का भुगतान करना होगा। 
  5. यदि प्रति वर्ष मैं सिर्फ एक बार भुगतान करने का विकल्प का चयन करते हैं तो आपको प्रतिवर्ष न्यूनतम राशि 50,000 किस्त के रूप में जमा करनी होगी । 

 

Related posts

popular cryptocurrency exchanges in India For Trading In Hindi

jantanow

भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली

jantanow

Weather Update: आज से तीन दिनों तक 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

jantanow

Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया सामने

jantanow

बागेश्वर मंदिर बागपत में चल रहे रामायण पाठ का पूर्णिमा को होगा समापन

jantanow

चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, आरोपी युवक फरार

jantanow

Leave a Comment