Jalaun :(उरई जालौन न्यूज़ Today) BSA सचिन कुमार का तुगलकी फरमान , पत्रकारो को विद्यालयों में न दिया जाए प्रवेश । सूचना के मुताबिक जालौन ( Jalaun) जिला जालौन समाचार जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA ) सचिन कुमार ने फरमान जारी कर जालौन जिले में सरकारी विद्यालयों में पत्रकारों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने जारी किए गए फरमान में आदेश दिया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को जो अपने आप को मीडिया कर्मी या समूह कर्मी बताता है तो उससे शालीनता पूर्वक बातचीत करके संस्था द्वारा दिए गए आई कार्ड की पुष्टि की जाए तभी प्रवेश किया जाए।
यहां तक तो सब ठीक है लेकिन इसके बाद उन्होंने जारी किए गए फरमान में कहा कि किसी भी पत्रकार को स्कूल में मिड-डे मिल ,यह विभागीय है सूचना मांगी जाती है तो किसी भी पत्रकार को तस्वीर या वीडियो ना बनाने दिया जाए । यदि कोई पत्रकार वहां पर जानकारी लेने आता है और वह आई कार्ड प्रस्तुत नहीं करता इसके संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को टेलीफोन के माध्यम से सूचना भी दी जाए।
यह भी पढ़े – Jalaun news today :जालौन पुलिस ने ATM कार्ड की अदला – बदली करके धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का किया पर्दाफाश
अब सवाल यह उठता है कि बीएसए सचिन कुमार तुगलकी फरमान जारी कर ऐसा क्या छुपाना चाहते हैं ? बीएसए सचिन कुमार क्या छुपाना चाहते हैं तो आने वाला वक्त ही बताएगा । लेकिन जो भी हो उनके इस फरमान से पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिल रहा है ।