Janta Now
Baghpat News Today : श्री बालाजी रामलीला में कुम्भकरण और मेघनाथ का हुआ वध
बागपत

Baghpat News Today : श्री बालाजी रामलीला में कुम्भकरण और मेघनाथ का हुआ वध

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा में कुम्भकरण और मेघनाथ के वध को देखने हजारों की संख्या में दर्शकगण पहुॅंचे। समाजसेवी मनोज कुमार गुप्ता और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं द्वारा श्री रामजी की आरती से रामलीला मंचन का शुभारम्भ हुआ। रामलीला में रावण द्वारा अपने मंत्रियों को कुंभकरण को जगाने का आदेश देना, कुम्भकरण को जगाने में सिपाहियों के पसीने छूटना, कुम्भकरण द्वारा रावण को समझाना, कुम्भकरण द्वारा राम की सेना में खलबली मचाना, राम द्वारा कुंभकरण का वध, रावण दरबार में कुंभकरण के वध से मची उथल-पुथल, मेघनाथ का युद्ध भूमि में आना, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध किया जाना और राम द्वारा मेघनाथ के मृत शरीर को मेघनाथ के परिजनों को सौंपने तक का मंचन किया गया। रामलीला मंचन करने वाले कलाकार किरदारों में घुस-घुसकर अभिनय कर रहे थे और दर्शकगणों से खूब बाहवाही बटौर रहे थे। कुम्भकरण की भूमिका में अजय शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका में गोविंद माहेश्वरी और सुलोचना की भूमिका में अनुज कश्यप के अभिनय को खूब सराहा गया।



Baghpat News Today : श्री बालाजी रामलीला में कुम्भकरण और मेघनाथ का हुआ वध
इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव ललित तंवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप अंकित रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।



Related posts

पुलिस वालों का हमेशा ऋणी रहेगा देश – विपुल जैन

jantanow

Baghpat News Today : प्रजापिता ब्रहमा बाबा की 54 वीं पुण्यतिथि पर बागपत में दी गयी श्रद्धांजलि

jantanow

गणतंत्र दिवस पर डीपीएस में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

jantanow

Mission LiFE की सफलता के लिए पेश है 75 सुझावों की सूची जो आप अपनी दिनचर्या में अपना सकते है…

jantanow

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिकोत्सव

jantanow

Baghpat News : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

jantanow

Leave a Comment