Janta Now
सेंट-एंजेल्स-स्कूल-बागपत
उत्तर प्रदेशखेलजिलादेशबागपतराज्य

सेंट एंजेल्स स्कूल में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस बना विजेता

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News Today – नगर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बालकों के सीनियर वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस व येलो हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने येलो हाउस को 3-0 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीता।रेड हाउस की ओर से खालिद, अर्पित व रचित ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजयश्री दिलायी। येलो हाउस की ओर से अरबाज, आवेक व तैय्यब ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बालकों के जूनियर वर्ग में रेड हाउस ने येलो हाउस को 2-1 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।

सेंट-एंजेल्स-स्कूल-बागपत

रेड हाउस की ओर से विशाल एवं विराट ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजय श्री दिलायी।येलो हाउस की ओर से सुक्रांत ने अपनी टीम के लिए एक गोल किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के इस अवसर पर पीटीआई राजीव, अजीत, बबलेश, योहान, कृष्ण, संजय, दीपक, गौरव, सुमित, गीता, निधि, आंचल, ज्योति, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

धूमधाम से मनाया जा रहा 40 दिनों तक चलने वाला ईस्टर का त्यौहार

jantanow

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा ले लोग : सतीश पंवार

jantanow

सरकार का बड़ा फैसला पंजाब में अब नहीं चलेगा जुगाड़ू रेहड़ी

jantanow

आऊत बाबा मन्दिर में हुआ जागरण, हवन, कीर्तन और भंडारे का आयोजन

jantanow

गरीबों की मसीहा भगवती देवी की तेहरवीं में उमड़ी भारी भीड़

jantanow

Jalaun News Today : ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी सवारियों को उतरवाने का चला अभियान

jantanow

Leave a Comment