Janta Now
सम्मेद शिखर के लिए जैन समाज एकजुट हो : अखिलेश जैन
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपत

सम्मेद शिखर के लिए जैन समाज एकजुट हो : अखिलेश जैन

रिर्पोट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

नगर के मेरठ रोड स्थित समाजसेवी राजा जैन के आवास पर भारतीय जैन महासंघ की एक बैठक हुई, जिसमें सभी को सम्मेद शिखर की रक्षा के लिए एकजुट होने पर बल दिया गया। इस मौके पर भारतीय जैन महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अखिलेश जैन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।



सम्मेद शिखर के लिए जैन समाज एकजुट हो : अखिलेश जैनउनका यहां पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने चंदन का तिलक कर व पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अखिलेश जैन ने कहा कि आज जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर खतरे में है। सरकार सम्मेद शिखर को जैन समाज से छीनना चाहती है, लेकिन वह ऐसा किसी भी दशा में नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहूति भी क्यों न देनी पड़े।



उन्होंने कहा कि कुछ लोग सम्मेद शिखर को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं, जबकि अभी तक सम्मेद शिखर को पूरी तरह पर्यटन स्थल की सूची से बाहर नहीं किया गया है, इसलिए सभी लोगों से वह अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और जब तक सम्मेद शिखर को तीर्थ स्थल घोषित नहीं किया जाता, तब तक वह इसके लिए अपने आंदोलन जारी रखें और संघर्ष करते रहे। बताया कि आगामी 29 जनवरी को भारतीय जैन महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक बड़ा गांव त्रिलोक तीर्थ में होगी।

सम्मेद शिखर के लिए जैन समाज एकजुट हो : अखिलेश जैन



उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्री शांति धर्म जैन आश्रम हस्तिनापुर के लिए जमीन क्रय कर ली गई है। इस जमीन पर जल्द ही आश्रम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर मंदिर, प्रवचन हॉल, साधना केंद्र, साधु आर्यिका हॉल, प्रतिमाधारी ब्रह्मचर्य लोगों के लिए निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था तथा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा।



इस मौके पर भारतीय जैन महासंघ के उत्तर प्रदेश मंत्री राजा जैन, प्रदेश महामंत्री अमित जैन टटीरी, जिला उपाध्यक्ष वासु जैन, जिला मंत्री पारस जैन, अमित जैन मिलन फोटो स्टूडियो, मयंक जैन, भारती जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, महिला जिलाध्यक्ष सुधा जैन, जिला उपाध्यक्ष बबीता जैन, नगर अध्यक्ष नीलम जैन, मीनू जैन, कामिनी जैन, दीपिका जैन, मीनाक्षी जैन, प्रियंका जैन, कविता जैन, उर्मिला जैन आदि थे।



Related posts

आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें – एडीएम

jantanow

निरपुड़ा में धूमधाम के साथ मनाया गया जन जागरण यात्रा महोत्सव

jantanow

फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंत में नोएडा में हुई

VedanshBaghpat

दौझा के राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

jantanow

बागपत : पक्का घाट बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया गोवर्धन का पर्व

jantanow

आई जी से मिलने गए दलित पीड़ित परिवार को पुसिस कर्मियों ने मिलने से रोका

jantanow

Leave a Comment