Jalaun news : प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन के (Orai)उरई शहर मे रेलवे स्टेशन रोड स्थित कोचिंग से हुई छुट्टी के बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।मामला कुछ इस प्रकार है की कोचिग पढ़ने आई छात्राओं का एक गुट दूसरे ग्रुप पर हावी हो गया और देखते ही देखते दोनों गुटो ने एक दूसरों पर लात घूंसो की बौछार होने लगी।आपको बताते चले की शहर के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास 1 दर्जन से अधिक कोचिंग संचालित हो रही हैं।
यहां आए दिन छात्र स्टंट बाजी, गुंडागर्दी तथा मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन पुलिस के गस्त व सक्रिय न रहने के चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को भी शाम को एक छात्राओं के गुट ने एक दूसरे पर हाथापाई की व कई घंटों तक एक दूसरे से अभद्रता होती रही। जिसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।स्टेशन रोड पर छात्र एवं छात्राओ की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाए पहले भी होती रही है । यह नजारा स्टेशन रोड पर आम हो गया है ।
विडियो अमर उजाला