Janta Now
मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा बली-निबाली मार्ग : प्रदीप बली
उत्तर प्रदेशजिलाबागपतराज्य

मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा बली-निबाली मार्ग : प्रदीप बली

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा वरिष्ठ नेता एवं दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रदीप बली ने बली- निबाली संपर्क मार्ग मानक के अनुसार नही बनाने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत भाजपा के शीर्ष नेताओं व अधिकारियों से की। प्रदीप बली ने बताया कि इस समय पीडब्ल्यूडी PWD विभाग व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बली- निबाली संपर्क मार्ग माता मंदिर व बिजली घर तक बनाया जा रहा है, लेकिन वह मानक के अनुसार नहीं बन रहा है। मार्ग बनने से पहले ही टूटने लगा है और उसमें रोड़ी तथा पत्थर तक निकलकर बाहर आ गए है।इसको लेकर गांव के लोगों में काफी रोष व्याप्त है।

मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा बली-निबाली मार्ग : प्रदीप बली




प्रदीप बली ने इस मार्ग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया तथा पीडब्ल्यूडी के एक्शन अतुल कुमार एवं मौके पर उपस्थित संबंधित जेई से भी इसकी शिकायत की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व मंत्री केपी मलिक के निजी सचिवों को भी मार्ग निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराया और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर मंडल मंत्री अरुण, अरविंद, सुगन, कृष्ण, श्यामबीर, मोनू आदि थे।



Related posts

सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

jantanow

Baghpat News : बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप

jantanow

संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू

jantanow

विद्युत लाइन पर कार्य करते समय एकाएक विद्युत सप्लाई शुरू होने से 11000 की लाइन पर चिपका लाइन मेन 

jantanow

टूंडला : अतिक्रमण रोकने के लिए रेड लाइन लगाकर फुटपाथ को चिन्हित किया गया

SachinSingh

टूंडला नगर में अतिक्रमण का चाबुक चला दुकानदारों में हड़कंप

SachinSingh

Leave a Comment