Janta Now
उत्तर प्रदेशबागपतराज्य

एसपीएस में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत :Republic Day 2023 काॅलिज के चेयरमैन डाॅ अजय चौधरी व प्रबन्धक डाॅ विजय चौधरी द्वारा महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन, कविता, भाषण प्रस्तुत किये गये।





गणतंत्र दिवस समारोह में धर्मपाल डिग्री काॅलिज पुसार की प्राचार्य डाॅ मोनिका चौधरी ने मुख्य अतिथि और यूनिवार्ता के ब्यूरो चीफ विश्व बन्धु शास्त्री व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। काॅलिज के प्राचार्य डाॅ भूपेन्द्र कुमार ने आये सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व भारतीय संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया।





कार्यक्रम के अन्त में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों और काॅलिज के प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस में प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र व छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले गौरव एवं शिवम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन शिक्षक रविपाल व मानसी सिरोही ने संयुक्त रूप से किया।

एसपीएस में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम



इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक- प्रदीप कुमार, अंकित पंवार, राजबहादुर, रूपक कुमार, अनुज शर्मा, देशपाल, शाहिद, राहुल, स्कूल का स्टाॅफ, वंशिका, सलोनी, कन्नु पंवार, ज्योति, सोनम, छवि, अजरा, सुहेल, हर्ष सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राए उपस्थित रहे।


Related posts

बागपत मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव को सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजली

VivekJain

अजितनाथ सभागार में पंच परमेष्ठि विधान और उत्तम त्याग धर्म की हुई पूजा

jantanow

आदर्श आचार संहिला लागू होने के कारण नया कार्य शुरू नही किया जायेंगा – डीएम

jantanow

बंजर भूमि को अपात्रों को पट्टा करने पर ग्राम प्रधान एवं लेखपाल के खिलाफ शिकायत की गई 

RamNaresh

आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक

SachinSingh

आगरा रेलवे लाइन के किनारे लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू 

BhupendraSingh

Leave a Comment