March 28, 2023
Janta Now
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल
उत्तर प्रदेशबागपत

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत के विद्यार्थियों के द्वारा पुलिस लाइन बागपत में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रबंधक कृष्णपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित चौहान के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। गेटवे स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड में प्रतिभाग किया।




गेटवे राइफलर्स के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री व विधायक केपी मलिक को सलामी देते हुए परेड की। इसके बाद विद्यालय की ओर से वंदे मात्रम एवं झांसी की रानी की गाथा पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी की वाह वाही लूटी। वंदे मात्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बाइक पर भी सुंदर झांकी प्रस्तुत कर सभी को अचंभित कर दिया।




गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

निर्णायक मंडल द्वारा गेटवे स्कूल को सराहनीय प्रस्तुति पर प्रथम स्थान दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा प्रबंधक कृष्णपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित चौहान को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया और उन्होनें कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।




गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विजेता बना गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

पुलिस लाइन में मंच के कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर प्रतिभा राज के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के कोरिर्योग्राफर शुभम को सफलता हेतु बधाई दी। कार्यक्रम में संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभाराज, मनोरमा, रीना, सानिया, संध्या, शिरीन, बबीता, अश्विनी, आनंद, नीरज, गौरव, सुधीर कुमार, नदीम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Jalaun News : डॉक्टर के घर 40 लाख रूपये से अधिक की चोरी का 48 घंटे के अंदर खुलासा

jantanow

उरई विकास भवन के कर्मचारी ने नोकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख

jantanow

धूमधाम के साथ मनाया गया सीबीआरसेटी बागपत का 12वां स्थापना दिवस

jantanow

पुलिस वालों का हमेशा ऋणी रहेगा देश – विपुल जैन

jantanow

सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

jantanow

फ्री राशन : इन कार्ड धारकों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर , नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली की कार्यवाही

jantanow

Leave a Comment