March 28, 2023
Janta Now
ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023
बागपत

ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

शिक्षा के क्षेत्र में बागपत की शीर्ष संस्थाओं में शुमार सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव - 2023 बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव में राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, न्यायिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव में देशभक्ति से ओत-प्रोत व शिक्षाप्रद अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की शानदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, डीएम-एसपी व एडीजे की मोटिवेटिड़ स्पीक, भव्य मंच और स्कूल परिसर में भव्य लाईटों की सजावट ने खूब प्रशंसा बटौरी।




ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023

यह भी पढ़े – वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर

इस अवसर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों व वार्षिकोत्सव में आने वाले समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सानिया, सुहाना, अदा, फैजा, मायरा, अशफा, निहारिका, अनन्या, अविका, तनिष्का, सम्भवी, सानिया, निहारिका, साम्या, शुभ, आशी, असमी, प्रणवी, आकृति, ऋषभ, अदीबा, मायरा, कनक, आराध्या, अनवी, शौर्य, हैदर, अरनव, आरुश, नक्ष, अर्जुन, रुद्रांश, अफीफा, आयशा, विराट, दृष्टि, अमायरा, अशवी, अर्धव, अदिति, केशव, आयांश, युग, आनिया, लक्षिका, प्रियंका, निकुंज, नैंशी, अनन्या, परि, अनंत, परी, वेदांशी, अग्रिमा, कनिका, इशिका, राधिका, सिद्धांत, पार्थ, नितिन, सर्वेश, अंबुज, रमन, अंश, लक्ष्य, ओम, कौस्तुव, अर्जुन, हार्दिक, कार्तिक, आदित्य, शौर्य, सूर्य प्रताप, निशांत, अभिनव, आराध्या, आयुष, यश, माही, सिद्धांत, पार्थ, मुदित, तनु, आराध्या, तृषा, अताक्षी, इशिका, प्रज्ञा, भूमिका, मैरन, परी, वाणी आदि ने प्रतिभाग किया। वार्षिकोत्सव में प्रतीक, हिमाद्रि, निशुल कुमार, प्रांजल वंशिका गर्ग, आर्यन ढाका, निशांत, वंशिका, अक्सा, एकता, सगुन, लक्की, प्रियंका, अलीना, अस्तित्व, संस्कृति, यशिका, यशवी, अदिति, देव, नितिन, अनस, उदित आदि को सम्मानित किया गया।




ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023

यह भी पढ़े – जागरूकता से कैंसर पर काबू पाना संभव – डा विभाष राजपूत

कार्यक्रम का संचालन इमरान, प्रदीप, ऋतुराज, हिमाद्रि, संस्कृति, राशि, वंशी, फारेहा, यशवी, अक्षिता, प्रतीक्षा, कृतिका, देवांश, यश, शिवम, भव्य, मांशी, अक्षरा, तंजिम, पूजा, उदित आदि ने किया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए स्कूल के डायरेक्टर अजय गोयल ने बबलेश, पंकज, मनोज, राजीव, संजय, मनोज, दीपक, अजीत, नितीश, गौरव, सुमित, अमन, गौरव, शिवम, आदि, गीता, ज्योति, सुमन, ममता, निधि, कृष्ण, प्रवेश सहित समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन, एडीजे बागपत, एआरटीओ सुभाष राजपूत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मास्टर राकेश मोहन गर्ग सहित हजारों लोग उपस्थित थे।ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023



Related posts

विश्व की अनुपम रचना होगी श्री गोम्मटेश्वर बाहुबली मन्दिर – दीपक जैन

jantanow

बागपत : भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा व मां पद्मावती की पालकी यात्रा निकाली

jantanow

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर बड़ा बाजार बागपत में स्थापित हुई गणेश मूर्ति

jantanow

डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे लाखों श्रद्धालुगण

jantanow

Baghpat News Today : करतार सिंह आर्य को लोकपाल गुप्ता सम्मान से किया गया सम्मानित

jantanow

मिस्टर एंड मिस किड्स इंडिया फैशनिस्टा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jantanow

Leave a Comment