Janta Now
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर
बागपत

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

भाजपा वरिष्ठ नेता, राजपूत विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान की माता पानो देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लगभग 95 वर्ष की थी। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। काफी संख्या में लोग उनके पाली स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। अजय चौहान की माता पानो देवी पिछले पन्द्रह दिनों से बीमार चल रही थी और दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। वह अपने पीछे पोता-पोती, धेवता-धेवती, पड़पोते-पड़पौत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वह एक सामाजिक व धार्मिक महिला थी। वह महान व्यक्तित्व की धनी महिला थी और सभी का बहुत ही आदर सम्मान करती थी।




वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर

यह भी पढ़े – जागरूकता से कैंसर पर काबू पाना संभव – डा विभाष राजपूत

उनके निधन की सूचना पाते ही काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच रहे है और परम पिता परमेश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना कर रहे है। अजय चौहान ने बताया कि 15 फरवरी को सुबह 11 बजे उनके पाली स्थित आवास पर हवन व शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पानो देवी के पुत्र गजे सिंह, विजय सिंह, अजय चौहान, उधम सिंह, दीपक चौहान, सतपाल प्रधान, जितेंद्र धामा प्रमुख, जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेंद्र धामा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण कुमार, धर्म सिंह गुर्जर, बबली गुर्जर, संजीव ढाका, सुधारस चौहान, मास्टर सुधीर, मास्टर वेदपाल, प्रेमपाल चौधरी आदि थे।

यह भी पढ़े – Jalaun: कोचिंग के बाहर छात्राओं ने एक दूसरे पर की लात घूंसो की बौछार, वीडियो वायरल



Related posts

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना

jantanow

ब्राह्मण महासभा के 17 को होने वाले धरने को सफल बनाएं : रामकुमार

VivekJain

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मिलिए पेशेवर लोगों से जिनकी फोटोग्राफी की कला है सुर्खियों में

jantanow

आईसीएसई बोर्ड में अर्जुन नैन को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित

jantanow

मैक्स ने बड़ौत में शुरू की न्यूरो की ओपीडी

jantanow

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

jantanow

Leave a Comment