March 28, 2023
Janta Now
भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली
Other

भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

प्रसिद्ध समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान पाली वालों की माता पानो देवी की तेहरवीं पर राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। पानो देवी की तेहरवीं पर गांव पाली में हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आयोजित शोक सभा में राजपूत विकास समिति, जिला जाट सभा बागपत, लॉयंस क्लब बागपत, सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत सहित अनेकों संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने पानो देवी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण बताया व उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्यो की जमकर प्रशंसा की।




भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली

यह भी पढ़ेAyushman bharat card download pdf । आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें । Ayushman Card download करे घर पर बिलकुल FREE

कहा कि पानो देवी ने समाजहित, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना, सभी धर्मो का सम्मान करना, धार्मिक कार्यो में निस्वार्थ भाव से हर सम्भव मद्द करने के जो संस्कार अपने बच्चों को दिये है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। कहा कि वे बहुत ही परिश्रमी महिला थी और इंसानियत का जीता-जागता उदाहरण थी। इसके उपरान्त सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।




भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली

यह भी पढ़े – IRCTC Ticket Booking Through CSC Complete Process in Hindi

इस अवसर पर ब्राहमण समाज के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस बागपत, जिला जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र धामा व जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह कुंडु, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी के प्रतिनिधि भानु प्रताप, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एड़वोकेट सुदेश चौहान, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत के प्रिंसिपल अमित चौहान, गोल्डन गेट स्कूल बागपत के चेयरमैन यशवीर चौहान व डायरेक्टर सुधीर कुमार, एसपीआरसी डिग्री कॉलेज से राजेन्द्र चौहान, श्री चौहान, अजय चौहान, सतपाल चौहान, यशवीर चौहान, प्रहलाद चौहान, ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा प्रवेन्द्र धामा,



पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा जितेन्द्र धामा, भाजपा नेता अवधेश राणा मीतली गौरीपुर, समाज सेवी नरेश ठाकुर मीतली, गौरीपुर मीतली के पूर्व प्रधान ठाकुर वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, राजेश चौहान टयौढ़ी, भाजपा नेता नरेश वर्मा गढ़ी कलंजरी, रवि चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, बब्लू चौहान दुल्हेड़ा, प्रधान सतपाल चौहान जोशी, प्रेमपाल चौधरी, अनीश यादव प्रमुख, बिल्लू प्रधान, श्री कृष्णा इण्ड़ेन गैस बागपत से राजीव गुप्ता, विनोद चौहान नोयड़ा, सुरेन्द्र चौहान नोयड़ा, मास्टर रमेश कुशवाह, पानो देवी के पुत्र गजे सिंह, विजय सिंह, अजय चौहान, उधम सिंह, दीपक चौहान, बलवान चौहान, सतपाल प्रधान, पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण चौहान पुराना कस्बा, गौरीपुर जवाहरनगर से सोनू चौहान, जोगेंद्र ठाकुर, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े – E-Shram Card Online 2023 | ई -श्रम कार्ड पर मिलेंगे प्रतिमाह  1000 रुपये


Related posts

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक

jantanow

लायंस क्लब बागपत ने शिक्षकों को राधाकृष्णन अवार्ड से किया सम्मानित

jantanow

यह 7 बातें जो हर लड़की चाहती है अपने Boyfriend से लेकिन बताती नहीं

jantanow

उरई : सुशील नगर में जलभराव और कीचड़ के कारण नर्क जैसे हालात

jantanow

सीडीएस स्कूल में हुई सीनियर गर्ल्स दौड़ में अंशु ने मारी बाजी

jantanow

Leave a Comment