March 29, 2023
Janta Now
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद
उत्तर प्रदेशजिलाबागपत

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News - जिला पंचायत बागपत की पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभयवीर यादव की माता स्वर्गीय शकुन यादव की तृतीय पुण्य तिथि बालैनी स्थित शकुन शक्ति स्टड फार्म पर मनाई गयी। इस अवसर पर हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने शिरकत की और शकुन यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किये व शकुन यादव के महान व्यक्तित्व और समाजसेवी कार्यो पर प्रकाश डाला।




पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

यह भी पढ़े –  वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर

 इस अवसर पर हैमर थ्रो की खिलाड़ी तान्या चौधरी को सम्मानित किया गया। अभयवीर यादव ने बताया कि तान्या चौधरी ने हैमर थ्रो में समाजवादी अखिलेश स्पोर्टस एकेडमी - सासा की तरफ से पिछले 2 वर्षो में राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पदक प्राप्त किये है और वह राष्ट्रीय स्तर पर सासा और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। तान्या चौधरी के अच्छे व कुशल प्रशिक्षण के लिए उनको 36000 रूपये की धनराशि देकर उसका उत्साहवर्धन किया और उसको सम्मानित किया। अभयवीर यादव ने बताया कि 16 फरवरी 2021 को शकुन यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर शकुन यादव फाउंडेशन नाम से एक संस्था की स्थापना की गयी थी। फाउंडेशन के द्वारा पिछले 3 वर्षों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके कुशल प्रशिक्षण हेतु आर्थिक रूप से मदद की जाती है व सामाजिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज के कल्याण के लिए कार्य किये जाते है।




पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

यह भी पढ़े – भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली

इस संस्था ने कोरोना काल में गरीब लोगों को निशुल्क राशन व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। शकुन यादव फाउंडेशन के अंतर्गत 2021 में बालैनी स्थित ग्राउंड़ पर समाजवादी अखिलेश स्पोर्टस एकेडमी – सासा की स्थापना की गयी, जिसमें जिले से लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संस्था द्वारा बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया और उनके अच्छे प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है और समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का संस्था द्वारा उत्साहवर्धन किया जाता है। शकुन यादव की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की गयी और विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में दान किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव, नरेंद्र यादव, सपा प्रभारी रामबाबू आर्य, समरपाल चौधरी, निर्देश चौधरी, रमन गुर्जर, भालेन्द्र यादव, लियाकत चौधरी, जितेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, पपीत यादव, रेखा यादव, हरिपाल यादव, काले प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



Related posts

सीडीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

jantanow

धूमधाम के साथ मनाया गया सीबीआरसेटी बागपत का 12वां स्थापना दिवस

jantanow

बली गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजाद हिन्द फौज का स्थापना दिवस

jantanow

बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

jantanow

Jalaun News  : पुलिस लाइन बघौरा मे संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

jantanow

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

jantanow

Leave a Comment