CSC VLE : नमस्कार साथियों आज की यह पोस्ट केवल आईआरसीटीसी एजेंट (IRCTC Agent ID ) के लिए लिखी जा रही है । सीएससी ने हाल ही में ट्वीट कर कर जानकारी दी है कि आईआरसीटीसी एजेंट सिर्फ और सिर्फ IRCTC एजेंट आईडी के माध्यम से ही ग्राहक का टिकट बुकिंग कर सकते हैं। यदि कोई CSC VLE आईआरसीटीसी एवं सीएससी के अधिकारियों के द्वारा सत्यापन के दौरान व्यक्तिगत आईडी का उपयोग करके ट्रेन टिकट जारी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है । जुर्माना भी लगाया जा सकता है। और तत्काल प्रभाव से आईआरसीटीसी के द्वारा संबंधित CSC VLE की एजेंट आईडी को निलंबित किया जाएगा ।
CSC VLE क्या करना चाहिए ? |
सभी लेनदेन ग्राहक की पूर्ण सहमति से किया जाए । |
बुकिंग करते वक्त यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करें । |
ग्राहक को सभी प्रिंट आउट अवश्य दें। |
ग्राहक पूर्व सहमति एवं OTP के माध्यम से टिकट को रद्द किया जाए । |
TDR अनुरोध करने के लिए ग्राहक से लिखित अनुरोध प्राप्त करें । |
टिकट के ऊपर प्रिंट राशि से अधिक कोई भी सुविधा शुल्क की डिमांड ना करें। |
व्यवसाय के उद्देश्य व्यक्तिगत आईडी का उपयोग कदापि ना करें । |
अपनी irctc agent id किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। |
टिकट को ट्रांसफर पुनः विक्रय करने से बचना चाहिए । |
किसी भी रूप में प्रिंट मीडिया पर आईआरसीटीसी का लोगों का उपयोग नहीं करना चाहिए। |
टिकट में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए / यह भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत दंडनीय है। |
ग्राहक के इलेक्ट्रॉनिक अनुरोध को 6 महीने की अवधि के लिए अपने केंद्र पर डाटा एकत्रित रखें । |
बुकिंग और रदीकरण के लिए ग्राहक का एक आईडी प्रूफ अपने पास जरूर रखें । |
IRCTC Ticket Booking Through CSC Complete Process in Hindi
IRCTC (CSC) उपरोक्त कोलम मे दी गई सावधानियों के साथ आईआरसीटीसी के द्वारा दी गई आईडी का उपयोग करके टिकट जारी कर सकते हैं।यदि आप इन नियमों को फॉलो नहीं करते तो आपके लिए कभी ना कभी समस्या खड़ी हो सकती है और आपकी आईडी निरस्त की जा सकती है या आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है । सीएससी से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ ।
Ayushman bharat card download pdf । आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें । Ayushman Card download करे घर पर बिलकुल FREE