Jalaun News :मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना के पास शाम के वक्क्त भाई के साथ बाइक से मायके जालौन जा रही महिला को ट्रैक्टर (tractor accident)ने कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी एक वर्ष की बच्ची सकुलश बच गई, हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस Policce ने एक घंटे बाद जाम खुलवाया तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Ayushman bharat card download pdf । आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें । Ayushman Card download करे घर पर बिलकुल FREE
होली का पर्व मनाने सोमवार शाम शाम के वक्क्त दीपा (25)पत्नी अंगूर सिंह निवासी ग्राम मडोरा खुर्द थाना पूंछ जिला झांसी भाई ऋषभ के साथ बाइक से मायके जालौन जा रही थीं। तभी लौना के पास मटर के बोरे से भरा ट्रैक्टर नियंत्रण खो बैठा जिससे महिला की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथ भाई ऋषभ तथा बच्ची उछल कर अलग गिर गए तथा घायल हो गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक लल्लू राम निवासी बाबई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके कारण एक घंटा यातायात प्रभावित रहा।
ट्रेन टिकट जारी करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें…