Janta Now
Jalaun News 
उत्तर प्रदेशक्राइमजालौनजिलाराज्य

Jalaun News  : पुलिस लाइन बघौरा मे संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jalaun News:  प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के उरई  शहर के मोहल्ला पुलिस लाइन बघौरा मे घर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक महिला के गले में निशान मिले हैं जिसके चलते परिजन उसकी हत्या होने की आशंका जता रहे हैं।परिवार वालों ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ पति ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पीड़ित परिवार कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धरऊ गांव निवासी अरमान उरई के मोहल्ला पुलिस लाइन बघौरा में वीर सिंह के मकान में पत्नी शहनाज व बच्चों के साथ रहता है। 




Jalaun News 

अरमान शादी समारोह में बर्तन धोता है जिसके चलते बुधवार को वह एक काम करने कोंच गया था पत्नी शहनाज छोटी बेटी चाहत के साथ घर में थी और गुरुवार सुबह शहनाज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक के लड़के ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। ननद चंदा ने बताया जब वह कमरे में गई तो शहनाज मृत पड़ी थी।गले में चोट के निशान थे, उन्होंने आरोप लगाया कि भाभी की हत्या की गई है। बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, छोटी बेटी शहनाज के साथ रहती थी। वहीं पुत्र आरिफ व दानिश गांव में रहते थे। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आंधी की छानबीन शुरू कर दी है। 



Related posts

दिव्यांग महिला के साथ हुई ऐसी हैवानियत, जिसे जानकर काँप जाएगी आपकी रूह

jantanow

एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

jantanow

महाराष्ट्र की तरह अब दिल्ली और पंजाब में होगी सियासत की लड़ाई

jantanow

पत्नी ने काट दी पति की जीभ, पति बार- बार देता था ताने

jantanow

Bagpat News: बागपत के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम धाम में मनायी गयी धन्ना जाट की जयंती

jantanow

दर्दनाक! प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, पुलिस भी हुई हैरान

jantanow

Leave a Comment