March 29, 2023
Janta Now
UP : भवन निर्माण के वक्त 161 साल पुराना खजाना निकला , 250 से अधिक चांदी के सिक्के और चूड़ियां निकली
उत्तर प्रदेशजालौनराज्य

UP : भवन निर्माण के वक्त 161 साल पुराना खजाना निकला , 250 से अधिक चांदी के सिक्के और चूड़ियां निकली

उत्तर प्रदेश : (JANTANOW) Jalaun news मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जालौन कोतवाली के ग्राम व्यासपुरा मे भवन निर्माण कार्य के वक्त की जा रही खुदाई के दौरान शुक्रवार की रात जमीन से चांदी के सिक्के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था  । जमीन से सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई,  देखते ही देखते लोगों का हुजूम लूटने के लिए उमड़ पड़ा ।  जमीन से पुराने सिक्के निकलने और उन्हें लूटे जाने की प्रशासन को जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए जमीन से सिक्के मिलने की सूचना पुरातत्व विभाग को देखकर पुलिस की तैनाती की गई । खुदाई के दौरान निकले सिक्के चांदी के बताए जा रहे हैं जो कि 161 साल पुराने 18 62 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान प्रचलन में थे । 




UP : भवन निर्माण के वक्त 161 साल पुराना खजाना निकला , 250 से अधिक चांदी के सिक्के और चूड़ियां निकली


आपको बताते चलें कि यह समग्र घटनाक्रम जालौन जिले की उरई तहसील के ग्राम व्यासपुरा का है । ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले कमलेश कुशवाहा ( Kamlesh Kushwaha ) अपने भवन निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे । शुक्रवार की रात मजदूर द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी खुदाई करते वक्त मजदूर का फावड़ा एक बर्तन से टकराया जिससे आवाज आई यह आवाज सुनकर उसने भवन निर्माण करा रहे कमलेश कुशवाहा को सूचना दी और उन्हें बुलाया मकान मालिक की गई तो एक बर्तन मिला जिसे बाहर निकाला गया ।  बर्तन में सैकड़ों चांदी के जेवरात दिखाई दिए जिसे देखकर भवन स्वामी छुपाने का प्रयास किया लेकिन यह खबर जंगल  की आग की तरह पूरे गांव में और आसपास के इलाके में फैल चुकी थी।  देखते ही देखते आसपास के गांव के लोग कमलेश कुशवाहा के यहां पहुंच गए। 

 

प्राचीन सिक्के ( ancient coins )मिलने की सूचना गांव के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई सूचना मिलते ही उरई तहसील के  उपजिला अधिकारी एवं जालौन कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो उन्होंने खुदाई के दौरान मिलने वाले सिक्कों को जप्त कर लिया साथ ही इसके बारे में पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी । इसके बाद पुलिस की निगरानी में आसपास की खुदाई की जा रही है । प्रशासन यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि जमीन के  अंदर कहीं और सिक्के तो नहीं है ।  मिले हुए सिक्कों में अट्ठारह सौ बासठ सन भी लिखा हुआ है ।  और साथ ही चांदी की चूड़ी मिली है उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं इन चूड़ियों को हाथ में पहनती थी । 

 

इस समग्र मामले में मीडिया से वार्तालाप करते हुए उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां पर मकान निर्माण का कार्य चल रहा था और वह मकान कमलेश कुशवाहा का है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस जगह पुलिस तैनात कर दी गई है साथ ही  खुदाई के दौरान प्राप्त हुए सीक्को को जप्त करके कोतवाली पहुंचा दिया गया है ।  जो चांदी की चूड़ियां मिली है इसके बारे में फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को भी इस बारे में सूचना दी गई है जिससे कि इसकी प्राचीनता के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके । 



Related posts

बागपत की जिला टॉपर हर्षिता जैन को किया सम्मानित

jantanow

Jalaun News: धूम धाम से निकली देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा

jantanow

ढ़िकौली निवासी कैप्टन राज सिंह ढाका की तेहरवीं में उमड़ा जन-सैलाब

jantanow

राजस्थान में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह डबल इंजन की सरकार बनना तय

jantanow

चमत्कारी जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में किया मॉ का गुणगान

jantanow

E-Shram Card  Cancel Online | ई – श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें |

jantanow

Leave a Comment