दिल्ली - 11 मार्च दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था . यौन शोषण के आरोपों के चलते स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान सामने आया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि यह पूरा सच नहीं स्वाति अपना मेंटल हेल्थ चेकअप करवाएं इसके साथ ही नवीन ने स्वाति मालीवाल का नार्को टेस्ट करने की मांग भी कर दी है .
आपको बताते चलें कि 11 मार्च को आयोजित दिल्ली महिला आयोग द्वारा एक कार्यक्रम में स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया था कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन शोषण किया है. इस मामले में उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. नवीन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी का स्वाति मालीवाल के बयान पर सवाल खड़े किए किए हैं.
नवीन ने वीडियो में आगे कहा कि स्वाति ने मुझे बताया था कि उनके पिता उनके और उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे . लेकिन यह कभी नहीं बताया कि उनके पिता यौन शोषण भी करते थे । लेकिन दुर्भाग्यवश उनके पिता नहीं रहे नहीं तो वह कोर्ट में बयान देते . अगर ऐसा हुआ है तो उनको मानसिक परेशानी भी होती होगी .
आपको बताते चले की पत्रकारों से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने उन दिनों को याद किया जब वह छोटी थी उन्होंने कहा कि मुझे वह दिन आज भी याद है जब मेरे पिता मेरे बाल पकड़कर दीवार से सिर मार देते थे , मुझे बहुत चोट लगती थी बहुत दर्द होता था , खून बहता था ,मैं बहुत तड़पती थी । स्वाति ने आगे कहा कि अत्याचार सहन करने वाला इंसान हूं दूसरे का दर्द समझ सकता है । अत्याचार सहन कर करके इतना मजबूत हो जाता है कि वह अकेला ही पूरा सिस्टम हिला देता है ।
‘मेरे पिता ही मेरा यौन शोषण करते थे ‘उनसे बचने के लिए मैं बिस्तर के नीचे छुप जाया करती थी : स्वाति मालीवाल
1 comment
What a data of un-ambiguity and preserveness of precious knowledge concerning unexpected emotions.
Review my site: situs judi online24jam terpercaya 2021