Janta Now
धर्मबागपत

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ललियाना में इस्टर पर्व

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत में ईसाई समुदाय द्वारा ईस्टर का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत के ललियाना स्थित प्राचीन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें फादर पीटर प्रकाश द्वारा प्रार्थना करायी गयी। ईसा मसीह में विश्वास रखने वाले और उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले ललियाना निवासी बिजेन्द्र ने बताया कि गुड़ फ्राइडे पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा देने के बाद ईसा मसीह तीसरे दिन जीवित हो गए थे, इसी तीसरे दिन को ईस्टर नाम दिया गया और यह दिन ईसा मसीह में विश्वास रखने वालो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और खुशी का दिन होता है।




बताया कि ईस्टर के दिन से अगले 40 दिनों तक प्रभु ईसा मसीह ने परमपिता परमेश्वर में अटूट विश्वास और श्रद्धा रखने वाले और उनकी बातों को जन-जन तक पहुॅंचाने वाले शिक्षकों, कार्यकर्त्ताओं, शिष्यों को दर्शन दिये और परमपिता परेश्वर द्वारा दिये गये संदेशों को उन तक पहुॅंचाया और समाज में अमन और शांति बनाये रखने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। बताया कि ईस्टर से पहले दिन शनिवार को ईसा मसीह के आगमन के इंतजार में चर्चो व घरों में विशेष प्रार्थनाएं की जाती है और घरों को रंगबिरंगी लाईटों व मोमबत्तीयों की रोशनी से जगमग करते है, एक दूसरे को बधाईयां देते है और खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है।




 

बताया कि ईसा मसीह के फिर से जीवित होने से लोगो में विश्वास की नई उम्मीदें जगी और ईश्वर में विश्वास मजबूत हुआ। बताया कि ईस्टर का पर्व अच्छे दिनों की शुरूआत और नए जीवन का संदेश देता है। इस अवसर पर अमीचंद, सोहनलाल, रोहताश, पालू, पीटर जोहन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।



 

Related posts

शीतलदास महाराज के प्राचीन शिव मंदिर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया

jantanow

प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव की तेहरवीं में उमड़ा जनसैलाब

jantanow

हलालपुर के प्रसिद्ध तीर्थ में हुई महान संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

jantanow

पुण्यतिथि पर आत्मानन्दपुरी महाराज की महिमा का हुआ गुणगान

jantanow

आगरा में जनकपुरी महोत्सव के चलते 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित

SachinSingh

खेकड़ा रामलीला : रावण का किरदार देखने पहुॅंचे हजारों की संख्या में लोग

jantanow

Leave a Comment