Janta Now
रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार
बागपतराज्य

रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

बागपत नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन एड़वोकेट राजूद्दीन एक बार फिर से चुनाव मैदान में है। एड़वोकेट राजूद्दीन अपने मधुर व मिलनसार व्यवहार, ईमानदारी, धार्मिक और सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए वर्षो से बागपत के हर धर्म व वर्ग के लोगों की पहली पसन्द बने हुए है। वर्ष 2017 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 2000 मतों से भी अधिक मतों से जीत हासिल की। इस बार उनके राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लडने और समाजवादी पार्टी का साथ मिलने से रिकार्ड मतों से जीत के आसार लगाये जा रहे है।




रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार

रालोद, सपा और राजूद्दीन के समर्थक अपनी अलग-अलग टोलिया बनाकर हैण्ड़पम्प चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है और राजूद्दीन की साफ-सुथरी छवी, उनकी योग्यता, पिछले कार्यकाल में बागपत नगर में कराये गये अभूतपूर्व विकास कार्यो के लिए वोट मांग रहे है। रालोद के वरिष्ठ नेता ओमवीर ढाका ने बताया कि एड़वोकेट राजूद्दीन साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल है, वह सभी जातियों, धर्मो व सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलते है।




रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार

उनके कार्यकाल में बागपत के गली मोहल्लों में बेहतरीन सडकों के निर्माण के साथ-साथ, स्ट्रीट लाईटों व स्वच्छ पानी उपलब्धता पर अधिकतम कार्य किये गये। नगर में साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ-साथ नगर पालिका के माध्यम से लोगों के होने वाले कार्यो को त्वरित गति से कराया गया। बताया कि रालोद के बड़े नेताओं में सुखबीर सिंह गठीना, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, छपरौली के विधायक डॉ अजय कुमार, विश्वास चौधरी, सुभाष गुर्जर, डॉ राजकुमार सांगवान प्रतिदिन बागपत में सम्पर्क कर रहे है।




रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार

बताया कि आज उन्होने राजूद्दीन के पक्ष में शंकराचार्य मौहल्ला कोर्ट रोड़ की गली नम्बर 1 से लेकर गली नम्बर 6 तक, हरिजन चौपाल, मिरधानपुरा मोहल्ला आदि स्थानों पर प्रचार किया और वहां की जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। प्रचार में सपा विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद, एड़वोकेट राजूद्दीन, ओमवीर तोमर, मईनुद्दीन, अजहर खान, अब्दुल रहीम, जयपाल शर्मा, नीरज कौशिक, ओमवीर ढाका सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।



Related posts

पुरा महादेव मंदिर में लगाए गए भंडारे में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

jantanow

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

shivamkushwaha

बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

jantanow

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय – संजय डीलर

VivekJain

उड़ान यूथ क्लब की बाल दिवस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में हजारों लोगों ने किया प्रतिभाग

VedanshBaghpat

Mishan Shakti : महिलाओं को दी महिला हेल्प लाइन नंबर सम्बन्धित जानकारी

BhupendraSingh

Leave a Comment