Janta Now
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

नेशनल अवार्ड समारोह में बागपत के विपुल जैन को मिला प्राईड ऑफ भारत अवार्ड

बागपत, उत्तर प्रदेश।

Pride of India Award-दिल्ली के मैजेस्टिक क्राउन में पुरवार एचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली और एमपावरड वूमेन फोरम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 16 वें नेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आयी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, कला, सिंगिंग, डांसिंग, फिल्म एवं मॉंडलिंग जगत से जुडी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट पत्रकार विपुल जैन बागपत को पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए प्राइड ऑफ Pride of India Award भारत अवार्ड से अलंकृत किया गया।




पुरवार एचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के संस्थापक व चेयरपर्सन प्रोफेसर डाक्टर अनिता पुरवार व प्रोफेसर डाक्टर मनोज पुरवार ने बताया कि विपुल जैन एक वरिष्ठ पत्रकार और जैन ब्रदर्स न्यूज नेटवर्क के चेयरपर्सन है। बताया कि विपुल जैन को समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को खोज कर उनको देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने, समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को बुलंद करने व उनको न्याय दिलाने, लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुॅंचाने, विभिन्न धर्मो के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने, समाजसेवा, खोजी व बेहतरीन पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है।




विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूओं, शुभचिंतको व सहयोगियों को दिया। इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, डीज्वैल इंडिया के चेयरमैन पी शर्मा, बॉलीवुड एक्टर रोनी शाह, पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के वाइस चेयरमैन श्रेयांश पुरवार, ब्रांड एंबेसडर श्रेया पुरवार सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।



Related posts

इंसानियत की रक्षा के लिए जमीयत उलेमा ए हिन्द पहुॅंचे विभिन्न धर्मो के विद्धान

jantanow

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे जागरूक

VivekJain

Kisan Credit Card Latest News : किसानो का ₹1 लाख का ऋण होगा माफ , देखिये लिस्ट

jantanow

उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में हुई मंगल कलशो की स्थापना

jantanow

बागपत मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ विदाई समारोह का आयोजन 

jantanow

Ayushman Bharat Scheme | आयुष्मान कार्ड बनाने में एटा टॉप टेन में शामिल 

BhupendraSingh

Leave a Comment