Janta Now
गेटवे ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में एकलव्य ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप
बागपत

गेटवे ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में एकलव्य ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

CBSE Board exam result का परिणाम आते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। CBSE Board की कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम आया, जिसके अंतर्गत गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कीर्तिमान स्थापित किया। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 142 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें शत प्रतिशत बच्चे सर्वोत्तम प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य वर्ग के रोहित चौहान ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अपने परिवार तथा क्षेत्र को गौरवान्वित किया।












रोहित के साथ-साथ अंशुल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। युक्ता ने 92 प्रतिशत अंक तथा कनक धामा व कनक अरोड़ा ने क्रमशः 91 प्वाइंट 4 प्रतिशत तथा 91प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 126 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें से सभी बच्चे अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए तथा 99 प्रतिशत अंकों के साथ एकलव्य चौहान ने जिला टॉप कर कीर्तिमान स्थापित किया तथा कनिष्का शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही श्यामा चौहान ने 94 प्रतिशत तथा रिया ने 93 प्रतिशत एवं अवनी ठाकुर ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।




गेटवे ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में एकलव्य ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप

विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बच्चों के अभिभावकों तथा समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। बच्चों द्वारा प्राप्त उपलब्धि पर समस्त शिक्षकों के बीच उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभाराज, मनोरमा शर्मा, सुधीर, नदीम, शिरीन आदि मौजूद रहे।



Related posts

Baghpat News:चूज लाइफ के लेखक बने जीवाईबीएन के सदस्य

VedanshBaghpat

कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत ने बढाया राजपूत समाज का मान – अजय चौहान

jantanow

विश्व दृष्टि दिवस पर लायंस क्लब बागपत ने लगाया फ्री आई कैंप

VivekJain

खेकड़ा : बालाजी रामलीला खेकड़ा 2022 के आयोजनकर्त्ताओं को किया गया सम्मानित

jantanow

Baghpat News Today :रामलीला देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

jantanow

दीपावली जैसा सजाया गया जन्माष्टमी पर बड़ौत का ठाकुरद्वारा मन्दिर

jantanow

Leave a Comment