Janta Now
Mother's Day : बागपत में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन
बागपत

Mother’s Day : बागपत में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Mother’s Day पर गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेकों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ऑनलाईन आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मातृ दिवस के अवसर पर अपनी माता के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करते हुए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड व बुके बनाएं।



विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे यह उद्देश्य रहा कि सभी बच्चे अपनी मां को यह महसूस कराएं की उनके स्नेह का कोई मोल नहीं है तथा रोज सुबह से शाम तक वो जो कुछ भी अपने बच्चों के लिए करती हैं वह बच्चें पर एक ऐसा ऋण है जिसको सब कुछ अर्पित करके भी चुकाया नही जा सकता।

Mother's Day : बागपत में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन






मां ईश्वर का भेजा अनमोल उपहार है। प्रतियोगिता एक प्रयास है की बच्चे मां के महत्व को समझें और अपने हाथो से अपनी मां के लिए कुछ बनाए। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अत्यंत सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स तथा बुके बनाकर अपनी मां को भेंट किए।

  •  सी साइनिंग स्टार बने खेकड़ा के छात्र वैभव जैन
  • जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज



    विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी और कहा की सभी बच्चे सदैव अपने माता-पिता  का सम्मान करें तथा मिथ्या दिखावे की जिंदगी से बचें। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सम्राट, निशांत, अर्श, वंश, कुंज, नैतिक, राशि तथा प्रतीक प्रथम स्थान पर, मनन, यशश्वी, शौर्य, सानवी द्वितीय स्थान पर तथा वंशिका, आकृति, अवनी, अलीना तथा आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।



Related posts

बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लग्न सगाई समारोह

jantanow

बागपत: डीएम ने युवाओं को सौंपे अमृत कलश, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में युवा होंगे शामिल, युवाओं ने साझा किया अपना अनुभव, देखे।

VedanshBaghpat

विश्व में देश का नाम रोशन करने पर सरूरपुर की प्रीति नैन को किया सम्मानित

jantanow

प्रमुख समाजसेवी रामधन शर्मा को पुण्यतिथि पर किया गया याद

jantanow

सौरभ गुप्ता को किया महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्मानित

jantanow

खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

jantanow

Leave a Comment