Janta Now
प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना
खेकड़ाधर्मबागपत

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थो में शुमार चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना की गयी। मां की भक्तिमय आराधना उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य व आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर महाराज के मंगल आशीर्वाद में सम्पन्न हुई। हिमांशु अग्रवाल, आयरन जैन जैसे अनेकों प्रसिद्ध भजन गायकों ने माँ पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।



प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना
पुनीत जैन बिजली वाले व कविता जैन दिल्ली को मिला चौकी नमनकर्ता का सौभाग्य

मां पद्मावती की भक्ति आराधना में चौकी नमनकर्ता का सौभाग्य पुनीत जैन बिजली वाले व कविता जैन दिल्ली को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में पद्मावती धाम के अध्यक्ष शिखरचन्द जैन रिच्छाराम जैन, धाम की प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन सहित समस्त समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तीर्थंकर चैनल व जिनवाणी चैनल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल जैन बड़ौत, प्रदीप जैन बागपत, दीपा जैन, वैभव जैन अजय जैन, संभव जैन अजय जैन, विदित जैन सहित दिल्ली एनसीआर से आये अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।















Related posts

सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

jantanow

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साईकिल जरूर चलाये – डॉ प्रीति शर्मा

jantanow

बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन

jantanow

Chhath Puja 2022 : 28 अक्टूबर से शुरू होगा पूर्वी भारत के सबसे बड़े महापर्व छठ का आगाज

jantanow

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव

jantanow

बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध

jantanow

Leave a Comment