Janta Now
बागपत

जनहित फाउंडेशन बागपत चलाएगा 22 मई से 28 मई तक विशेष बाल विवाह जागरूकता अभियान

बागपत। जनहित फाउंडेशन मेरठ और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन यूएस संयुक्त रूप से बागपत जनपद के 150 गावो में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम करेगा “एक्सेस टू जस्टिस” कार्यक्रम के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल यौन शौषण के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी साथ हीं उपस्थित ग्रामीणों से बाल विवाह, बाल मजदूरी ना हो इसके लिए संकल्प/ शपथ भी कराई जाएगी और गांव स्तरीय बाल संरक्षण समिति बना कर उन को सक्रिय एवं संवेदनशील बनाया जाएगा।




समुदाय के लोगों को इस प्रकार के सामाजिक कुरीति से बचाव के साथ क़ानूनी मदद से बाल विवाह और बाल मजदूरी पर रोक लगाने संबंधी जानकारी दी जाएगी। बाल विवाह होनें पर कानूनी कार्रवाई और सजा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। बाल मजदूरी और बाल तस्करी में दी जाने वाली प्रलोभन से भी सतर्क रहने हेतु सभी को बताया जाएगा। बच्चों के लैंगिक शोषण के बारें में भी जानकारी दी जाएगी। साथ हीं चाइल्ड हेल्प लाइन सेवा 1098, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले सहयोग और मुआवजे के बारें में भी जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा मलिक द्वारा “एक्सेस टू जस्टिस” कार्यक्रम के तहत गुड टच और बैड टच के बारें में भी बच्चों को जानकारी दी जाएगी।



अनीता राणा मलिक की देखरेख में जिला प्रशासन के साथ मिल कर इन 150 गावो को साथ जोड़ कर बाल अपराध मुक्त बनाया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय और जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया जिसमे यह भी बताया गया की जल्द जिले स्तर पर सभी स्टेक होल्डर के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष अपील: आइए आप भी हमारे साथ इस अभियान में जुड़े और बाल अधिकारो की इस मुहिम में जुड़ कर अपने बागपत जनपद को बाल अपराध मुक्त और चाइल्ड फ्रेंडली बनाए



Related posts

21 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार होंगे सिविल 20 कॉन्फ्रेंस में शामिल, सामाजिक संगठनों के बीच एकता और परस्पर सहयोग को देंगे बढ़ावा

jantanow

गणतंत्र दिवस पर डीपीएस में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

jantanow

द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने मनायी भगत सिंह की जयंती

jantanow

खुशी एक्सप्रेस का सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने किया उदघाटन

jantanow

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

VivekJain

रॉयल आईकानिक अवार्ड 2023 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

jantanow

Leave a Comment