Janta Now
देश

दिल्ली में राष्ट्रीय मानव गौरव अवार्ड 2023 का हुआ भव्य आयोजन

नई दिल्ली, विवेक जैन।

नई दिल्ली के लिटिल थियेटर ग्रुप मंडी हाउस में इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउन्सिल नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय मानव गौरव अवार्ड 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से आये सैंकडों लोगों ने शिरकत की। राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और दिल्ली केंट के पूर्व विधायक व 26-11 मुम्बई हमले के हीरो कमांडो सुरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।




इस अवसर पर देश-विदेश में सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय, महिला व बाल विकास, उद्योग जगत, शिक्षा, आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले 100 से अधिक लोगों को पटका पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायकों ने अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया।



कार्यक्रम में सविता अरोडा, सोनिया लाम्बा, दीपिका गुप्ता, अनीश गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल अवार्डी विपुल जैन बागपत, मोंटू मस्त सिंगर, गुलफ्सा कुरैशी, अमित वीरमानी, शैली बिंद्रा, एसएचओ किरण सेठी दिल्ली सहित समस्त अतिथियों ने इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउन्सिल संस्था के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।




इस अवसर पर इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउन्सिल के संस्थापक व चेयरमैन टीएम ओंकार द्वारा संस्था से जुड़े लोगों द्वारा चाईल्ड डेवलपमेंट, महिला सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर आई प्राकृतिक आपदा के दौरान किए सेवार्थ कार्यो की जमकर प्रशंसा व सराहना की गयी और लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। आशा मसीह ने संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।




कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था की ओर से आईएचआरपीसी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्तल, संस्था के जनरल सेक्रेटरी हरसुख भाई देलवाडिया, कोषाध्यक्ष डा हिना क्रिश्चियन, इंटरनेशनल सेक्रेटरी डा नटवर सिंह गोहिल, इंटरनेशनल गर्वनिंग बोर्ड के सदस्य डा घनेश्वर, नेशनल प्रेसीडेंट सुनील प्रसाद सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।



Related posts

उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में हुई मंगल कलशो की स्थापना

jantanow

पंचमुखी शिव मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी

jantanow

लाउडस्पीकर अजान विवाद : धार्मिक परिसर से बाहर ना आए आवाज : योगी

jantanow

उठो जैनियों नींद से जागो अब वक्त नहीं सोने का – विज्ञान सागर महाराज

jantanow

महंगाई : सब्जियों की चोरी, नींबू के साथ-साथ लहसुन, प्याज भी उड़ा ले गए चोर

jantanow

UP Ration Card Surrender ang Recovery : राशन कार्ड सरेंडर रिकवरी करने के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ : योगी सरकार

jantanow

Leave a Comment