Janta Now
डीपीआईएएफ अवार्ड
देश

डीपीआईएएफ के अवार्ड समारोह में देश-विदेश से शामिल हुई जानी-मानी हस्तियां

नई दिल्ली, विवेक जैन।

नई दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल ( islamic cultural )सेंटर में दादासाहेब फाल्के Dadasaheb Phalke आइकन अवार्ड फिल्म आर्गेनाइजर, जेके ग्रुप ऑफ कम्पनी यूएई, नोबल फयूचर लेन्ड इन्वेस्टमेंट एलएलसी-एनएफएल, 5जी इंटरनेशनल – 5जी स्टूडियो, डीपीआईएएफ रोटी कपड़ा बैंक द्वारा केजे टाकीज ओटीटी प्लेटफार्म एण्ड़ डीपीआईएएफ एंटरटेनमेंट के सहयोग से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के भव्य अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।

अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली चयनित हस्तियों को डीपीआईएएफ आईकोनिक अवार्ड 2023, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नोबल पीस अवार्ड 2023, नारी शक्ति आइकन एचीवर अवार्ड 2023, यूके की सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी द्वारा ओनोरेरी डाक्टरेट उपाधि से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अवार्ड समारोह के भव्य आयोजन के लिए आने वाले अतिथियो ने डीपीआईएएफ के फाउंडर, चेयरमैन व ट्रस्टी कल्याण जी जाना व डीपीआईएएफ की ग्लोबल प्रेसीडेंट डाक्टर अंकिता जाना सहित समस्त टीम की जमकर प्रशंसा की। कल्याण जी जाना और अंकिता जाना ने समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीपीआईएएफ के नेशनल एडवाईजर व बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजु, जैन ब्रदर्स न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन व वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, सोशल वर्कर और जाने-माने बिजनेसमैन अंकित पुरोहित, नागालैण्ड़ राज्य के मुख्य सचिव ज्योति कलश सहित देश व विदेश से राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, फिल्म, सिंगिंग, प्रशासनिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैकड़ों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

Related posts

Holi 2022: होली के एक दिन पहले क्यों किया जाता हे होलिका दहन

jantanow

रेनू जैन धर्मपुरा की पुण्यतिथि पर किये गये अनेकों पुण्य कार्य

jantanow

बागपत की जिला टॉपर हर्षिता जैन को किया सम्मानित

jantanow

आगरा : शहर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता का महिला मुवक्किल के साथ अंतरंग वीडियो वायरल

jantanow

Gyanvapi Masjid : अखिलेश ने कहा बीजेपी कुछ भी कर सकती है

jantanow

जालौन : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे शिक्षक, बच्चे खोलते हैं स्कूल का ताला

jantanow

Leave a Comment