Janta Now
डॉ वैभव
उत्तर प्रदेशमेरठ

डॉ वैभव ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने को लेकर 5 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

meerut news – मिली जानकारी के मुताबिक बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड किनौनी जिला मेरठ परिसर स्थित बजाज पब्लिक स्कूल किनौनी के शिक्षक डॉ वैभव ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने को लेकर एक साथ 5 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ( World Book of Records certificate ) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। डॉ वैभव ने 5 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर विद्यालय एवं जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। डॉ वैभव विज्ञान की शिक्षा एवं पर्यावरण की शिक्षा बच्चों को प्रदान करने के लिए मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं अद्भुत तकनीक का प्रयोग करते हैं।



डॉ वैभव बच्चों को जागरूक करने को लेकर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन भी करवाते हैं। इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए विपनेट विज्ञान प्रसार भारत सरकार द्वारा इन्हें एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब का राष्ट्रीय समन्वयक भी बनाया गया है।



डॉ वैभव को शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने को लेकर एस एस आर यू यूनिवर्सिटी द्वारा हॉनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री भी प्रदान की गई है। भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी इन्हें प्रशंसा एवं धन्यवाद पत्र भी प्राप्त हुआ है। यूनाइटेड नेशंस,इसरो,भारत सरकार,राज्य सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी इन्हें इनके अद्भुत एवं जागरूकता शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए कई सारे सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, विशेष शिक्षक सम्मान पर्यावरण प्रहरी सम्मान आदि शामिल है।

World Book of Records certificate



डॉ वैभव की पुत्री दिव्यांशी ने भी बहुत ही कम उम्र में पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर हॉनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है तथा इसके साथ-साथ अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया है।डॉ वैभव मूल रूप से बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी हैं इनके पिता श्री दिनेश चंद्र अवस्थी सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं। डॉ वैभव का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने से परिवार में खुशी का माहौल है एवं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।



Related posts

Baghpat News : बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप

jantanow

ढ़िकौली निवासी कैप्टन राज सिंह ढाका की तेहरवीं में उमड़ा जन-सैलाब

jantanow

Ola cabs की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी करने वाले अन्तर्राजिय अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार

jantanow

ईएमटी सचिन और पायलट रवि ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

jantanow

Jalaun news today :जालौन पुलिस ने ATM कार्ड की अदला – बदली करके धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का किया पर्दाफाश

jantanow

मैनपुरी : राधा स्वामी अस्पताल में डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक 17 वर्षीय किशोरी की गई जान 

jantanow

Leave a Comment