Janta Now
Lifestyleबागपत

तनु धामा ने आयोजित किया वन डे प्रोफेशनल मेकअप एण्ड़ हेयर सेमिनार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – कान्हा मेकअप स्टूडियो खेकड़ा की संचालिका तनु धामा द्वारा बागपत नगर में वन डे प्रोफेशनल मेकअप एण्ड़ हेयर सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। सेमिनार में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से आयी अनेकों ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने भाग लिया। जाने-माने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ठाकुर मोनू सिंह ने सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं को मेकअप, हेयर स्टाईल व इसमें इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टस के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।




इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें विजय होने वाले प्रतिभागियों व ब्यूटी पार्लर की संचालिकाओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। सेमिनार के सफल संचालन के लिए बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी व स्वर्गीय मांगेराम चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन प्रमोद गोस्वामी व उपस्थित अतिथियों ने तनु धामा की प्रशंसा की और उनके कार्यो को सराहा। सेमिनार का संचालन मॉडल गौरवी राजपूत ने किया। तनु धामा ने सेमिनार में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रीति सिंह, संदीप ठाकुर, सुरेश देवी, निक्की मेरठ, मोहित धामा, शालू, काजल, अंजू, आरिफ, नीरज रानी, पूजा वर्मा, इरशाद, आरिफ, सुभाष, सरस्वती, प्रिया, काजल, बबीता, सृष्टि, मधु वर्मा, नीरज ब्यूटी पार्लर मवाना से नीरज सहित दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद, मेरठ, शामली, दिल्ली, बागपत सहित अनेकों क्षेत्रों से आये सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



Related posts

Baghpat News Today : निरपुडा की शैली जैन व वैभव जैन ने किया गांव का नाम रोशन

jantanow

बागपत : पक्का घाट बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया गोवर्धन का पर्व

jantanow

जनपद बागपत के स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे महान पुस्तक का हुआ विमोचन

jantanow

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश व समाज को अपूर्णीय क्षति : अभयवीर

jantanow

Mother’s Day : बागपत में मेरी मां मेरी जन्नत प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

चैरिटेबिल हॉस्पिटल के कावड़ चिकित्सा शिविर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया

jantanow

Leave a Comment