Janta Now
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

रायल आईकानिक अवार्ड शो का हुआ भव्य आयोजन

दिल्ली। विवेक जैन।

पश्चिम विहार स्थित फाईव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में रायल आईकानिक अवार्ड शो का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में बॉलीवुड़ स्टार राकेश बेदी व बॉलीवुड अभिनेत्री किशवर मर्चेन्ट सहित अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद शानदार रेम्प शो का आयोजन किया गया।विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली महत्वपूर्ण हस्तियों को रायल आईकानिक अवार्ड से किया गया सम्मानित



शो के मुख्य अतिथि राकेश बेदी व किशवर मर्चेन्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली महत्वपूर्ण हस्तियों को रायल आईकानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। राकेश बेदी ने रायल आईकानिक अवार्ड शो के शानदार और भव्य आयोजन के लिए अवार्ड शो के संस्थापक सुभाष जिंदल, आर्गेनाइजर अनीश गुप्ता व शो डायरेक्टर दीपिका गुप्ता की जमकर प्रशंसा की। किशवर मर्चेन्ट ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना समाज के लोगो का कर्तव्य बनता है और ऐसे कार्यक्रम लोगों को और बेहतर कार्य करने के लिए जागरूक करते है।



उन्होंने सुभाष जिंदल, अनीश गुप्ता और दीपिका गुप्ता द्वारा की गयी इस पहल की प्रशंसा की। सुभाष जिंदल, अनीश गुप्ता और दीपिका गुप्ता ने अवार्ड शो में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे शानदार अवार्ड समारोह आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, शकुन्तला गुप्ता, आशु जैन, मंजू उपाध्याय, मालिनी काबरा, सीमा राज, ऊषा सोमनी, ऊषा गुप्ता, भावना गुप्ता, मीनू गुप्ता सहित राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, मांडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग व फिल्म जगत की अनेकों जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।









 

Related posts

Jalaun: कोचिंग के बाहर छात्राओं ने एक दूसरे पर की लात घूंसो की बौछार, वीडियो वायरल

jantanow

गणतंत्र दिवस पर डीपीएस में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

jantanow

Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

jantanow

भारत के गांवों में संरक्षित पारंपरिक ज्ञान से होगा विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान

jantanow

द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने मनायी भगत सिंह की जयंती

jantanow

धूमधाम के साथ हुई भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना

jantanow

Leave a Comment