Janta Now
जालौन की ग्राम पंचायत लहचूरा में मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़
उत्तर प्रदेशजालौनजिलाराज्य

जालौन की ग्राम पंचायत लहचूरा में मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़

रिपोर्ट  : रामनरेश ओझा 

Jalaun news today : प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन जिले की ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है । कीचड़ की वजह से राहगीरो ओर वाहन चालको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बताते चले की इसी रास्ते से होकर ग्रामीणो के बच्चे स्कूल जाते है कीचड़ होने की वजह से स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । अक्सर स्कूल जा रहे बच्चे ओर वाहन चालक कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है । गांव के लोगों ने बताया कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान में पुलिया को तुड़वा दिया था ।


ग्राम पंचायत लहचुरा के मुख्य मार्गो पर कीचड़ बना चर्चा का विषय

वही इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं सचिव से ग्रामीणो ने बात करनी चाही तो फोन बंद आ रहा है । कीचड़ से परेशान लोगो ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । लोगो ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान , सचिव ओर पंचायत मित्र को ग्रामीणो की समस्या से कोई वास्ता नहीं।



उपरोक्त तस्वीर देखकर ग्राम वासियो की समस्या का अंदाजा लगाया जा सकता है । ग्रामीण लोग ग्राम प्रधान की इस कार्य शैली से ग्रामीण लोग त्राहिमाम हो चुके है क्यूकी ग्रामीणो की समस्या सुनने वाला कोई दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा । ग्रामीणो के मुताबिक अभीतक कई प्रधान आए ओर गए लेकिन इस प्रकार की परिस्थितिया उन्होने कभी देखने को नहीं मिली ।



Related posts

गौरीपुर मीतली गांव में स्थित है बाबा मोहन राम का चमत्कारी धाम

jantanow

मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा ले सभी : हरीश चौधरी

jantanow

E-Shram Card  Cancel Online | ई – श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें |

jantanow

शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 6 का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

त्रिलोक तीर्थ में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ गुरूमन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव

jantanow

आऊत बाबा मन्दिर में हुआ जागरण, हवन, कीर्तन और भंडारे का आयोजन

jantanow

Leave a Comment