Janta Now
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई
बागपतराजनीति

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में राष्ट्रीय सचिव बनने पर दी बधाई

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत – वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख समाज सेवी अमित बैसला ने राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर( Rajya Sabha MP Surendra Nagar) को भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त होने पर खुशी का इजहार किया और उन्हें फूल बुग्गा भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर के राष्ट्रीय सचिव बनने से अब भारतीय जनता पार्टी का संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और इसमें नई जान आएगी। उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Rajya Sabha MP
Rajya Sabha MP Surendra Nagar




अमित बैसला ने कहा कि सुरेंद्र नागर जी एक बहुत ही विन्रम स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं और सभी लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं। उन्हें उम्मीद है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी में उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी का जनाधार और भी तेजी के साथ बढ़ेगा और देश व समाज के विकास में वह नये आयाम स्थापित करेंगे। अमित बैसला ने सभी कार्यकर्ताओं से वर्ष 2024 में पुन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी जी जान के साथ जुट जाने की बात कही ।


Related posts

खेकड़ा : बालाजी रामलीला में श्री राम ने किया बाली का वध

jantanow

श्री राम कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

jantanow

प्रसिद्ध जैन संत विज्ञान सागर महाराज का 2 दिसम्बर को होगा बागपत में मंगल प्रवेश

jantanow

देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में शुमार हुए बागपत के विपुल जैन

shivamkushwaha

धूमधाम के साथ मनाया गया सीबीआरसेटी बागपत का 12वां स्थापना दिवस

jantanow

यूपी से चयनित 101 शिक्षाविदों में बागपत के अमन और ऋषभ का चयन, लखनऊ में हुए सम्मानित

jantanow

Leave a Comment