Janta Now
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता
Educationउत्तर प्रदेशजिलाबागपत

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की परीक्षा को संपन्न कराया गया, जिसके अंतर्गत बागपत जिले के लगभग साढ़े तीन हजार बच्चों ने प्रतिभा किया, जिनमें से लगभग साढ़े आठ सौ बच्चे गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के थे। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने यह परीक्षा दी। यह परीक्षा वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दो वर्गों में कराई गई।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता



इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने देश को बेहतर जानने समझने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ तथा देश के इतिहास को जानने के प्रति जिज्ञासा भी उत्पन्न हुई ।



प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बहुत ही अनुशासित ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी शिक्षक एवं शिक्षकों को बधाई दी। परीक्षा प्रतिभा राज की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, सवेरा, आनंद, प्रियांक, नदीम अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Related posts

अजितनाथ सभागार में पंच परमेष्ठि विधान और उत्तम त्याग धर्म की हुई पूजा

jantanow

पक्का घाट शनि मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया शनि जन्मोत्सव

jantanow

इस मंदिर में तीनों पहर बदलता है माता का स्वरुप

jantanow

भारतीय जैन महासंघ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जॉंच शिविर

jantanow

पटौली के ऋषभ ढाका करेंगे जिले का नाम रोशन, लाइब्रेरी फेस्टिवल में हुआ चयन

jantanow

Baghpat News Today : ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बनायी भव्य रंगोली

jantanow

Leave a Comment