Janta Now
बागपत

लायंस क्लब बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat news – लायंस क्लब बागपत के सौजन्य से शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के वात्सायन पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईओएस बागपत धर्मेंद्र कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सुशील चौधरी, कैलाश कौशिक, नगेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा व सोनिया कपूर आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने की तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, राजपाल शर्मा वात्सायन वाले, प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन, समाजसेवी नीरज नैन, राधेश्याम शर्मा, शिक्षिका मंजू रानी, पारूल नैन, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली, राजेंद्र यादव, समय सिंह, श्रद्धानंद त्यागी, ब्रजमोहन गुप्ता, मास्टर बशीर अहमद, सुरेश कुमार, सरोज मलिक, जितेंद्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Bagpat News : काठा गांव की अलका राजा ने बढ़ाया बागपत का मान

jantanow

2024 तक बाल विवाह मुक्त बनेगा बागपत: अनीता राणा

jantanow

एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को दिलाई बाल अधिकार संरक्षण की शपथ

jantanow

बसौद गांव में प्रभातफेरी निकालकर दिया एकता व प्रेम का संदेश

jantanow

19 नवम्बर से बड़ा गांव में गुरु मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

jantanow

एमआईईसीएस द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी का हुआ समापन

jantanow

Leave a Comment